Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh and Sara Ali Khan Simmba Photo: ब्लैक ड्रेस में सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ दिखीं क्लब में, फोटो वायरल

Ranveer Singh and Sara Ali Khan Simmba Photo: ब्लैक ड्रेस में सारा अली खान रणवीर सिंह के साथ दिखीं क्लब में, फोटो वायरल

Ranveer Singh and Sara Ali Khan Simmba Photo: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. वायरल फोटो में दोनों स्टार क्लब में नजर आ रहे है. बता दें की रणवीर सिंह और सारा अली खान फिल्म सिंबा के गाने की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म को रोहित शेट्टी डायेरक्ट कर रहे हैं. वहीं फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवम्बर शादी के बंधन में बंध रहे है.

Advertisement
ranveer singh and sara ali khan photo viral on internet both are shoots for a dance for rohit shetty flim simmba
  • October 29, 2018 10:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Ranveer Singh and Sara Ali Khan  Photo: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने अपनी शादी का ऐलान किया है. बॉलीवुड का ये हॉट कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण 14 और 15 नवम्बर शादी के बंधन में बंध रहे है. वहीं रणवीर सिंह करण जौहर के चैट शो पर नजर आए, जहां पर उनका बिंदास अंदाज देखने को मिला. करण जौहर के शो में रणवीर सिंह ने अपनी लाइफ के बारे में कई खुलासे किए हैं. इस

बात करें रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज हो रही है. फिल्म सिंबा को लेकर रणवीर सिंह के फैंस काफी उत्साहित है. वहीं सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा से जुडे वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. अब एक बार फिर से रणवीर सिंह की फिल्म सिंबा में चर्चा में बनी हुई है. दरअसल रणवीर के साथ सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान मुख्या किरदार में हैं. वहीं सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह और सारा अली खान की फोटो वायरल हो रही है वायरल फोटो में रणवीर सिंह और सारा अली खान नजर आ रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BphCM81jIFZ/?tagged=saraalikhan

वायरल फोटो में सारा अली खान और रणवीर सिंह क्लब में नजर आ रहे है. बता दे कि ये दोनों स्टार गाने की शूटिंग कर रहे है. सारा अली खान ने गाने के शूट के दौरान ब्लैक कलर की सेक्सी ड्रेस और खुले बालों में खूबसूरत भी लग रही है. वहीं बात करें रणवीर फोटो में काफी स्मार्ट लग रहे है. सिंबा फिल्म तेलुगु फिल्म ‘टेम्पर’ का हिंदी रीमेक है. फिल्म की कहानी एक ऐसे पुलिस की है जो कि भ्रष्ट है. वहीं जब पुलिस वाले को प्यार होता है तो वह बदल जाता है. इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायेरक्ट कर रहे हैं. वहीं फिल्म को करण जौहर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

Arjun Kapoor and Malaika Arora: करण जौहर ने उगलवाया मलाइका अरोड़ा की सही उम्र का राज, जिस पर दिल बैठे हैं अर्जुन कपूर !

Abhishek Bachchan New Film look Reveal: अभिषेक बच्चन की अपकमिंग फिल्म के टपोरी लुक में फोटो लीक, फैंस बोले- युवा के लल्लनॉ लग रहे हो

https://youtu.be/YfNuIXTvmjs

 

Tags

Advertisement