Ranveer Singh Simmba Preview: दीपिका पादुकोण से शादी के बाद रणवीर सिंह की पहली फिल्म सिंबा रिलीज होने को तैयार है. फिल्म का ट्रेलर तीन दिसंबर को लॉन्च होगा जबकि फिल्म 28 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस फिल्म में पहली बार रणवीर सिंह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. साथ ही मसाला फिल्मों में माहिर रोहित शेट्टी पहली बार रणवीर सिंह के साथ कोई फिल्म ला रहे हैं. फिल्म के ट्रेलर रिलीज होने से पहले जानें उन पांच कारणों को जो इस फिल्म के बंपर हिट होने के संकेत दे रहे है.
मुंबई बॉलीवुड डेस्क. साल 2018 की बड़ी फिल्मों में से एक ‘सिंबा’ का ट्रेलर दो दिन बाद लॉन्च होने जा रहा है. रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में है. रणवीर सिंह ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पुलिस वर्दी की एक तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि सिंबा का ट्रेलर दो दिन बाद लॉन्च होगा. इस फिल्म में रणवीर सिंह एक पुलिस अधिकारी की भूमिका निभा रहे हैं. यूं तो आप रोहित शेट्टी के निर्देशन और रणवीर सिंह के अभिनय की पहली झलक तीन दिसंबर को ट्रेलर में देख सकेंगे. लेकिन ट्रेलर लॉन्चिंग से पहले हम आपको बता रहे हैं सिंबा से जुड़ी उन पांच कारणों को, जो इस फिल्म के बड़ी हिट होने के आधार हैं.
1. रोहित-रणवीर की जोड़ी-
अब तक कई हिट फिल्मों को बना चुके रोहित शेट्टी पहली बार रणवीर सिंह के साथ फिल्म ला रहे हैं. सिंघम, गोलमाल सीरीज के अलावा रोहित की कई फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की. अब जब रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह पहली बार किसी फिल्म में साथ काम कर रहे हैं, तो इस फिल्म का लेवल बहुत तगड़ा होने के कयास लगाए जा रहे हैं.
https://www.youtube.com/watch?v=0ntFEnZgYn0
2. पुलिस की भूमिका में रणवीर-
रणवीर सिंह को अबतक आपने अलग-अलग भूमिकाओं में देखा है. रणवीर ने अपनी पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ में दिल्ली के मस्तमौले युवा की भूमिका निभाई थी. इसके बाद बाजीराव मस्तानी में रणवीर सिंह एक योद्धा प्रेमी की भूमिका में दिखे. फिर पद्मावत में रणवीर ने निगेटिव किरदार निभाया. भूमिकाओं के नजरिए से देखें तो रणवीर की ये सभी रोल पुराने रोल ने अलग रहे. सिंबा के जरिए रणवीर अब एक नए किरदार में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में रणवीर पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे.
3. सारा अली खान की मासूमियत-
सैफ अली खान और अमृता राव की बेटी सारा अली खान के फिल्मी करियर की यह दूसरी फिल्म है. सिंबा से पहले सारा केदारनाथ के जरिए रूपहले पर्दों पर नजर आ चुकी होगी. फिल्मी करियर की शुरुआत से पहले ही सारा अली खान की मासूमियत को चाहने वाले प्रशंसकों की संख्या लाखों में है. सारा के प्रशंसक अपनी चहेती हीरोईन को केदारनाथ में देख चुके होगे. केदारनाथ के बाद जब सिंबा सिनेमाघररों में दस्तक देगी तो निश्चित तौर पर सारा के लाखों प्रशंसक फिल्म देखने पहुंचेंगे.
4. मसाला फिल्म बनाने की महारत-
सिंबा के डायरेक्टर रोहित शेट्टी को मसाला फिल्म बनाने में महारत हासिल है. रोहित की फिल्मों में जबरदस्त एक्शन और मार-धार के सीन फिल्माए जाते है. कारों को उड़ते हुए दिखाना तो रोहित की फिल्म का लैंडमार्क बन चुका है. दर्शकों की नब्ज समझने वाले रोहित शेट्टी और रणवीर जैसे एनर्जेटिक हीरो की फिल्म सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. इस फिल्म की तुलना रोहित की पुरानी फिल्म सिंघम से की जा रही है. फिल्म विशेषज्ञों का कहना है कि सिंबा के बाद दर्शक सिंघम को भूल जाएंगे. अब देखना है कि यह बात किस हद तक सच साबित होती है.
5. छुट्टियों के दिन –
सिंबा 28 दिसंबर को रिलीज होगी. मौजूदा साल का अंतिम सप्ताह और नए साल का पहला सप्ताह का छुट्टियों का माना जाता है. यह वो समय होता है जब ज्यादातर लोग मस्ती के मुड में होते है. ऐसे समय में लोग ज्यादातर मसाला फिल्मों को देखना पसंद करते है. ऐसी स्थिति में सिंबा के सुपरहिट होने की पूरी उम्मीद है.
https://www.youtube.com/watch?v=WPX2j6e8S04