Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • शाहरुख खान की जीरो से नहीं टकराएगी रणवीर सिंह की सिंबा, किस डर से बदलनी पड़ी रिलीज डेट

शाहरुख खान की जीरो से नहीं टकराएगी रणवीर सिंह की सिंबा, किस डर से बदलनी पड़ी रिलीज डेट

रणवीर सिंह की सिंबा और शाहरुख खान की फिल्म जीरो साल के अंत में क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होने वाली थी लेकिन दोनों फिल्मों के मेकर्स ने आपसी सहमति से फिल्म की रिलीज डेट में एक हफ्ता का गैप कर दिया है.

Advertisement
simba zero avoid clash
  • September 22, 2018 3:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  शाहरुख खान की फिल्म जीरो और रणवीर सिंह की सिंहा इस साल की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक हैं और दोनों की रिलीज डेट भी आस पास थी लेकिन अब खबर ये आ रही है कि दोनों फिल्मों के मेकर्स ने आपसी सहमति से फिल्म की रिलीज डेट को आगे पीछे कर लिया है दोनों फिल्में एक हफ्ते के गैप में रिलीज होंगी. पहले ये दोनों ही फिल्में साल के्ंत में क्रिस्मस के मौके पर रिलीज होने वाली थीं.

 बता दें मेकर्स जीरो और सिंबा की टक्कर से इस लिए बच रहे हैं ताकी दोनों फिल्मों की कमाई पर कोई फर्क ना पड़े. रोहित शेट्टी ने कहा, दोनों फिल्मों के लिए एक हफ्ते का अंतर ठीक रहेगा. पहले हम दोनों ही फिल्मों के साथ में रिलीज करने वाले थे लेकिन फिल्म मैंने, करण और शाहरुख खान ने मिल कर ये फैसला लिया की दोनों फिल्मों की टक्टर बॉक्स ऑफिस पर ना कर एक हफ्ते का अंतर रखा जाए. एक हपफ्ते में फिल्म की पता चल जाएगी. 

आपको बता दें शाहरुख खान की फिल्म जीरो का निर्देशन आनंद एल राय कर रहे हैं. इस फिल्म में शाहरुख के साथ अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ भी नजर आएंगी. फिल्म से शाहरुख और कैटरीना का लुक सामने आ चुका है. वहीं रोहित शेट्टी और करण जौहर की फिल्म सिंबा में रणवीर सिंह के साथ सारा अली खान दिखाई देंगी. केदारनाथ के बाद सारा की ये दूसरी फिल्म है. हालांकि उनकी केदारनाथ की रिलीज भी अभी बाकी है. 

Video: कैमरा मैन पर निकला सारा अली खान का गुस्सा, चीखने चिल्लाने के बाद माफी मांग हुईं रवाना

सिंबा फिल्म की जान रणवीर सिंह और रोहित शेट्टी ने जब उतार दी सोनू सूद की टी-शर्ट

 

 

Tags

Advertisement