Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Deepika Padukone & Ranveer Singh Marriage Wedding Reactions: 14-15 नवंबर को शादी करेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, यूजर्स बोले- हमें जरूर बुलाना

Deepika Padukone & Ranveer Singh Marriage Wedding Reactions: 14-15 नवंबर को शादी करेंगे दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, यूजर्स बोले- हमें जरूर बुलाना

Deepika Padukone & Ranveer Singh Wedding Social Reactions:बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अगले महीने 14 और 15 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. जी हां रणवीर सिंह और दीपिका की शादी की तारीख का खुलासा हो गया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम दीपिका संग शादी का ऐलान करते हुए शादी की डेट की भी जानकारी दी है. फैंस ने दी बधाई कहा हम लोगों को जरूर बुलाना

Advertisement
  • October 21, 2018 4:47 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. Deepika Padukone & Ranveer Singh Marriage Social Reactions: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण अगले महीने 14 और 15 नवंबर 2018 को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों रणवीर सिंह और दीपिका की शादी की तारीख का खुलासा हो गया है. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए दीपिका संग शादी का ऐलान करते हुए शादी की डेट की भी जानकारी दी है. फैंस ने बधाई देते हुए कहा कि हम लोगों को जरूर बुलाना . इस पोस्ट के जरिए दीपिका और रणवीर ने एक साथ बयान जारी करते हुए अपने फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर की है. फैंस भी खुश खबरी सुनकर झूम रहे हैं. 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के फैंस ने उनकी शादी को इंतराज लंबे समय से किया है फैंस बोले रहे हैं कि हमें शादी में जरूर बुलाना वो इस बात को लेकर बहुत ही ज्यादा खुश लग रहे हैं. खबरें ये भी आईं थी कि दोनों ने अपनी शादी को इस साल पोस्टपोंड कर दिया था.  और अब अगले साल ये शादी होगी पर रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने पोस्ट शेयर कर के सब को बता दिया है कि शादी अगले महिने 14-15 नवंबर को होने वाली जिसमें उन्होंने कहा कि हमारी शादी में आमंत्रित हैं.

ये कार्ड हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में शेयर किया गया है.फैंस अपनी खुशी इस तरह जाहिर कर रहे हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को उनके फैंस अलग अलग प्रकार से बधाईयां दे रहे हैं. किसी ने उनकी फोटो शेयर की है तो किसी ने  कुछ लिख कर बधाई दे रहें है. किसी ने लिखा है कि बस वह चाइनीस सूप वाली ऐड ना करियो भाई जियो जिंदगी मजे से. साथ ही किसी ने वीडियो शेयर किया है.  फैंस ने रणवीर और दीपिका को  प्यारा नाम भी दे दिया है दीपवीर. जो ट्विटर में काफी टेन्ड हो रहा है. 

https://www.instagram.com/p/BpMR606Bu78/?taken-by=ranveersingh

https://twitter.com/Priyavarrier08/status/1053958895469817856

https://twitter.com/shaesisme/status/1053964271283916800

Deepika padukone-Ranveer Singh Marriage Date: 14 और 15 नवंबर को शादी करेंगे रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Deepika Padukone Festive Photo: दीपिका पादुकोण पर चढ़ा त्योहारों का रंग, पिंक टॉप और मस्टर्ड स्कर्ट में दिखा ग्लैमरस लुक

Tags

Advertisement