बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा दिखाने के बाद गली बॉय रणवीर सिंह और आलिया भट्ट मुंबई वापस लौट आए हैं. फिल्म गली बॉय बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी छाई रही. प्रीमियर शो के बाद वहां समीक्षकों की पहली प्रतिक्रिया में भी गली बॉय को शानदार नंबर मिले हैं. फिल्म में रणवीर सिंह के गाए रैप अपना टाइम आएगा को इंटरनेशनल सिंगर्स भी काफी सराह रहे हैं. फिल्म की डॉयरेक्टर जोया अख्तर अपनी फिल्म को मिल रहे इस पहले रिस्पांस से काफी खुश हैं तो वही फिल्म गली बॉय के मेन लीड की खुशी भी कुछ कम नहीं दिख रही. मुंबई वापसी पर गली बॉय रणवीर सिंह और आलिया भट्ट काफी खुश नजर आ रहे थे. कैजुयल लुक में दोनों के चेहरे की हंसी बता रही थी कि वो फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में मिले रिस्पांस के काफी एक्साइटेड हैं.
फिल्म गली बॉय का फैन्स अब बेसब्री से इंतजार कर रहे है. फिल्म के रीलीज में अब बस 3 दिन ही बाकि रह गए हैं. फिल्म 14 फरवरी यानि वैलेन्टाइन डे के दिन रीलिज होगी. इससे पहले फिल्म की बुकिंग शनिवार से ही शुरु हो चुकी है. उसकी जानकारी फिल्म के मेन लीड रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.
फिल्म के पहले टीजर, ट्रेलर से लेकर अब तक आए सभी गानों को फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने बर्लिन पहुंच कर अपने स्टाइल स्टेमेंट से सबको खूब प्रभावित किया. रणवीर सिंह ने एक के बाद अपने कई लुक्स सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के लिए शेयर किए. उनके नए लुक्स की उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने भी तारीफ की और उनके बर्लिनेल लुक को अपने फेवरेट भी बताया था. अब फिल्म मेकर्स से लेकर गली बॉय के कास्ट रणवीर सिंह- आलिया भट्ट के फैन्स को उनकी इस फिल्म के रीलिज का इंतजार है.
फिल्म गेम चेंजर ने भारत में 10,858 शो के 4 लाख से ज्यादा टिकटों के…
wow momo ceo सागर दरयानी का कहना है कि इन कंपनियों की रणनीति की वजह…
दूसरे ग्रहों पर जीवन ढूंढना विज्ञान के लिए एक बड़ी चुनौती है। संभव है कि…
धामी सरकार 1 जनवरी 2025 से राज्य में यूसीसी लागू करेगी। हालांकि, निकाय चुनावों को…
बुलंदशहर से एक वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में दो ट्रैक्टर आपस में प्रतिस्पर्धा…
बता दें कि लेबनान में पिछले 2 साल से राष्ट्रपति का पद खाली था। इस…