Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • बप्पी लहरी के साथ डिस्को लुक में नजर आए रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

बप्पी लहरी के साथ डिस्को लुक में नजर आए रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल

रणवीर सिंह और बप्पी लहरी की अतरंगी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. रणवीर व्हाइट टाइगर पैटर्स वाला लंबा ओवरकोट और पैंट मे नजर आए और नीले रंग का गोल लेंस वाला चश्मा भी पहना था जिसके किनारों पर सितारे बने हुए थे. उनके पीछे बप्पी लहरी बेठे हुए हैं. दोनो की अतरंगी फोटो सोशल मीडिया पर काफी धमाल मचा रही है.

Advertisement
Ranveer Singh
  • January 21, 2018 2:34 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रणवीर सिंह और बप्पी लहरी की अतरंगी फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. बता दें कि रणवीर सिंह फिल्मफेयर अवार्ड में अनूठे सूट में दिखे. उन्होंने अपनी पंसदीदा फिल्मों के पोस्टर का सूट पहना हुआ था. रणवीर अपने इसी ड्रेसिंग स्टाइल के लिए जाने जाते हैं. रणवीर व्हाइट टाइगर पैटर्स वाला लंबा ओवरकोट और पैंट पहनी थी और नीले रंग का गोल लेंस वाला चश्मा भी पहना था जिस पर किनारों में सितारे बने हुए थे. हेवी लॉकेट हाथ में ग्लव्स और लंबी स्टिक लेकर रणवीर का लुक काफी अतरंगी लग रहा था. ऐसा पहली बार नहीं है जब रणवीर ऐसे अजीबो-गरीब गेटअप में नजर आए हैं रणवीर सिंह और बप्पी लहरी की फोटो पर काफी फनी कमेंट आ रहे है. कुछ ही मिनटो में रणवीर और बप्पी की फोटो तेजी से वायरल हो गई है.

बता दें कि 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में बप्पी लहरी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया है. बप्पी लहरी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी है. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर बप्पी लहरी को सैन फ्रांसिस्को ग्लोबल मूवी फेस्ट में भी लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है. आई एम अ डिस्को डांसर’, ‘तम्मा तम्मा लोगे’ और ‘ऊह ला ला ला’ जैसे पॉपुलर गानो से धूम मचाने वाले बप्पी लहरी को 63वें फिल्मफेयर अवॉर्ड शो में सम्मानित किया गया. बप्पी लहरी अपने गाने के साथ अपने सोना पहने के लिए भी जाने जाते है.

https://www.instagram.com/p/BeLj_yThPkx/?hl=en&taken-by=ranveersingh

ये भी पढ़े

‘पद्मावत’ के भारी विरोध के कारण 24 जनवरी को कुछ थियेटरों में पेड प्रीव्यू  कराएगी संजय लीला भंसाली की टीम

FILMFARE AWARDS 2018: फिल्मफेयर अवॉर्ड में छाया मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर, आलिया भट्ट और सोनम कपूर का ग्लैमरस अंदाज

Tags

Advertisement