Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh 83: उरी में विक्की कौशल के को-स्टार रहे धैर्य कारवा रणवीर सिंह की 83 में निभाएंगे रवि शास्त्री का किरदार !

Ranveer Singh 83: उरी में विक्की कौशल के को-स्टार रहे धैर्य कारवा रणवीर सिंह की 83 में निभाएंगे रवि शास्त्री का किरदार !

Ranveer Singh 83: गली बॉय की सक्सेस के बाद रणवीर सिंह अपनी अपकमिंग फिल्म कपिल देव की बायोपिक 83 को लेकर लगातार चर्चा में छाए रहते हैं. रणवीर सिंह की फिल्म 83 में रवि शास्त्री का किरदार उरी एक्टर धैर्य कारवा निभा सकते हैं. धैर्य कारवा उरी में विक्की कौशल के को-स्टार रह चुके हैं.

Advertisement
vicky kaushal co star Dhairya Karwa in uri will play Ravi Shastri's role in Ranveer Singh's Movie 83
  • February 22, 2019 10:39 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय पिछले हफ्ते ही रिलीज हो चुकी है. रणवीर इन दिनों कपिल देव की बायोपिक 83 को लेकर चर्चा में छाए हुए हैं. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आ रहे हैं. 1983 वर्ल्ड कप की विनर्स टीम को पर आधारित है, इसलिए मेकर्स टीम के सदस्यों की खोज में लगे हुए हैं. इनमें से कई स्टार्स का तो चुनाव कर लिया गया है. लेकिन अब फिल्म में पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री के रोल के लिए स्टार्स का चुनाव किया जा रहा है. खबर है कि कपिल देव की बायोपिक में रवि शास्त्री के रोल के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर धैर्य कारवा का नाम सामने आ रहा है.

दरअसल, अंग्रेजी वेबसाइट मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के अनुसार रणवीर सिंह की फिल्म 83 में रवि शास्त्री के रोल के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर धैर्य कारवा का नाम सामने आ रहा है. धैर्य कारवा ने विक्की कौशल की फिल्म उरी में कैप्टन सरताज सिंह चंदोक की भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं खबर यह भी है कि धैर्य ने मुंबई में रणवीर सिंह और फिल्म के बाकी सभी कास्ट के साथ क्रिकेट की प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है. धैर्य कारवा फिल्म रवि शास्त्री का किरदार निभाने के लिए खुद को उनकी तरह ढालने की हर मुमकिन कौशिश कर रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BsnbejDFl9r/

https://www.instagram.com/p/BtFf0-hFEZu/

Ranveer Singh Dance Video: गली बॉय रणवीर सिंह के रैप से ज्यादा मजेदार है उनका ये डांस, ऋषि कपूर और आमिर खान को भी छोड़ दिया पीछे

Kabir Khan Ranveer singh film Kapil Dev Biopic: कबीर खान की फिल्म 83 की शूटिंग मई में होगी शुरू, कपिल देव की बायोपिक में रणवीर सिंह हैं लीड एक्टर

Tags

Advertisement