Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh 83 The Film: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में साकिब सलीम और पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की एंट्री, निभाएंगे ये अहम किरदार

Ranveer Singh 83 The Film: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में साकिब सलीम और पंजाबी सिंगर हार्डी संधू की एंट्री, निभाएंगे ये अहम किरदार

Ranveer Singh 83 The Film: एक तरफ रणवीर सिंह अपनी फिल्म गली बॉय की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी अगली फिल्म 83 के लिए भी जोरदार तैयारियों में लगे हुए है. 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. मेकर्स 83 वर्ल्ड कप टीम के अहम क्रिकेटर्स की कास्टिंग में लगे हुए है जिनमें मोहिंदर अमरनाथ और मदनलाल के लिए एक्टर्स फाइनल हो चुके है.

Advertisement
saqib saleem and hardy sandhu cast in ranveer singh 83 the film
  • February 18, 2019 10:22 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. रणवीर सिंह की हालिया रिलीज फिल्म गली बॉय 50 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनीं गली बॉय ने केवल इंडियन बॉक्स ऑफिस पर तीन दिनों में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार ही नहीं किया है, बल्कि अमेरिका और कनाडा में भी शानदार कमाई की है. एक तरफ जहां फिल्म की जबरदस्त कमाई हो रही है, वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की फिल्म 83 भी चर्चा में है.

फिल्म में एक्टर ताहिर राज भसीन की एंट्री के बाद क्रिकेटर्स मोहिंदनर अमरनाथ और मदन लाल के लिए भी एक्टर्स को फाइनल कर लिया है. फिल्म में साकिब सलीम ऑल-राउंडर मोहिंदर अमरनाथ के रोल में नजर आएंगे, वहीं पंजाबी सिंगर हार्डी संधू मदन लाल की भूमिका में दिखेंगे. हाल ही में, फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें जल्द ही पूरी कास्ट की अनाउंसमेंट की जाएगी. फिल्म 10 अप्रैल, 2020 बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होगी.

https://www.instagram.com/p/Bs8HrIbhGFi/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_script

फिल्म में रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव के रोल में नजर आएंगे, जिसके के लिए उन्होंने तैयारियां शुरू कर दी है जिसके लिए वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू द्वारा ट्रेनिंग ले रहे है. क्रिकेटर बलविंदर सिंह संधू विश्व कप विजेता टीम का हिस्सा थे. 1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म को डायरेक्ट कबीर खान कर रहे है जो इससे पहले सलमान खान के साथ कई हिट फिल्में दे चुके है. फिल्म में अबतक सुनील गावस्कर, चिराग पाटिल, एमी विर्क, मान सिंह, सईद किरमानी जैसे क्रिकेटर्स के लिए फिल्म में एक्टर्स की कास्टिंग हो चुकी है.

Ranveer Singh 83 The Film: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में ताहिर राज भसीन निभाएंगे सुनील गावस्कर का किरदार

Gully Boy First Weekend Box Office Collection Prediction: पहले वीकेंड में 50 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय

Tags

Advertisement