Ranveer Singh 83 The Film: एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 83 के लिए कड़ी ट्रेनिंग ले रहे है. क्रिकेटर कपिल देव की बॉयपिक पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव के रोल के लिए जमकर मेहनत कर रहे हैं. दिग्गज क्रिकेटर कपिल देव की ही तरह रणवीर सिंह क्रिकेट स्ट्रोक्स में मास्टर बनना चाहते हैं. एक इंरव्यू में उन्होंने खुलासा किया है कि रणवीर सिंह कपिल देव की छाया बनकर उनके खेलने के तरीके, मैदान पर उनके हाव भाव सभी को अपनाना चाहते हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई करते हुए 100 करोड़ के करीब पहुंच रही है. फिल्म में रणवीर सिंह की जबरदस्त एक्टिंग के लिए उन्हें काफी सराहा गया है. अपनी फिल्म की सफलता से खुश रणवीर सिंह अब अपनी अगली फिल्म की तैयारी में बिजी हो गए है. लेजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव की बायोपिक में उनकी भूमिका बड़े पर्दे पर निभाने के लिए रणवीर सिंह ने अपनी कमर कस ली है.
1983 वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव बनकर अपनी पूरी टीम के साथ भारत को 1983 में पहली बार विश्प कप दिलाने मैदान पर उतरने की तैयारी में है. कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 के लिए रणवीर सिंह ने 1983 वर्ल्ड कप टीम के ओरिजनल खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी है. 1983 में टीम इंडिया के कोच रहे बलविंदर सिंह संधू रणवीर सिंह को क्रिकेट के स्ट्रोक सीखाने में मदद कर रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/BsiGTekhsJp/?utm_source=ig_embed
डीएनए के साथ एक इंटरव्यू में, रणवीर सिंह ने बताया किया कि उन्हें एहसास है कि उन्हें अपने गेंदबाजी पर बचपन से ही कड़ी मेहनत करनी चाहिए थी, क्योंकि वह एक अच्छे बल्लेबाज थे. उनकी गेंदबाजी उनके लिए एक चुनौती रही है. इससे पहले ऐसी खबरें भी थीं कि रणवीर सिंह क्रिकेटर कपिल देव के अंडर ट्रेनिंग करने वाले हैं. अपने इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का भी जिक्र करते हुए कहा कि वह दिग्गज क्रिकेटर के हर हाव भाव और मूव्स को काफी करीबी से फॉलो करते थे ताकि वह पर्दे पर उसे ढंग से निभा पाए. मैं उनकी छाया बनने की उम्मीद कर रहा हूं.”
https://www.instagram.com/p/BZdwJ54HNGn/
https://www.instagram.com/p/BmRGfLXhYac/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bkeu_xvBU13/
https://www.instagram.com/p/BZi1QKFHjRm/
https://www.instagram.com/p/BuAqrz5HTAh/
https://www.instagram.com/p/Bt2U652nbZA/
https://www.instagram.com/p/BtxVdW1nvHD/
https://www.instagram.com/p/BtkaXY3nyKI/
https://www.instagram.com/p/Btck-2fnjrs/
https://www.instagram.com/p/BtVPG5NHOa-/
https://www.instagram.com/p/BmQ28JzhtNR/