Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh 83 The Film: सलमान, शाहरुख और आमिर खान के बाद अब रणवीर सिंह की बारी, प्रोड्यूसर संग फिल्मों का मुनाफा करेंगे शेयर

Ranveer Singh 83 The Film: सलमान, शाहरुख और आमिर खान के बाद अब रणवीर सिंह की बारी, प्रोड्यूसर संग फिल्मों का मुनाफा करेंगे शेयर

Ranveer Singh 83 The Film: पद्मावत, सिंबा और गली बॉय एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दे रहे एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म 83 के लिए ट्रेनिंग ले रहे हैं. आज के जमाने के सुपरस्टार बन चुके रणवीर सिंह अब फिल्मों का प्रॉफिट अपने प्रोड्यूसर्स के साथ शेयर करेंगे. सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के बाद अब रणवीर सिंह भी इस लिस्ट में शामिल हो चुके है.

Advertisement
ranveer singh will share profits with producers of his upcoming films
  • February 21, 2019 12:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. पद्मावत, सिम्बा और हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म गली बॉय के साथ रणवीर सिंह तीन बैक-टू-बैक ब्लॉक ब्लॉकबस्टर देने के बाद सुपरस्टार्स की लीग में शामिल हो गए हैं. पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर पद्मावत 300 करोड़ और सिंबा 200 करोड़ रुपए कमाने में कामयाब हुई है. और इस साल गली बॉय भी 100 करोड़ में शामिल हो रही है.

सिम्बा के बाद से, रणवीर सिंह अपने निर्माताओं के साथ फिल्म का प्रॉफिट शेयर कर रहे हैं, जो आम तौर पर आमिर खान, सलमान खान और शाहरुख खान करते आए हैं. जी हां, अब रणवीर सिंह भी अपनी फिल्मों के लिए कोई फीस नही लेंगे. लेकिन फिल्म के निर्माताओं के साथ वह मुनाफे का एक हिस्सा शेयर करेंगे. ट्रेड सोर्स के अनुसार, “रणवीर सिंह इस पीढ़ी के सुपरस्टार हैं, जिन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर देने का रिकॉर्ड बनाया है. पद्मावत, ने कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड्स को तोड़ने के साथ ही फिल्म में रणवीर सिंह के शानदार प्रदर्शन को भी देखा गया.

https://www.instagram.com/p/BsiHbBOHWya/

जिसके बाद, निर्माता और निर्देशकों की पहली पसंद बने, रणवीर सिंह को अब फिल्म निर्माता एक बड़े अतंर के साथ फीस ऑफर कर रहे हैं.” और अब कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 में भी रणवीर सिंह का काफी बड़ी रकम ऑफर की गई है जिसका मुनाफा रणवीर सिंह फिल्म के प्रोड्यूसर्स के साथ करेंगे. इसके अलावा, आने वाली फिल्मों के लिए भी, रणवीर सिंह ऐसा करेंगे. केवल 8 साल के अंदर ही रणवीर सिंह सलमान खान, शाहरुख खान जैसे सुपरस्टार्स की लिस्ट में शामिल हो गए है.

Deepika Padukone Reveals On Ranveer Singh: शादी के बाद रणवीर सिंह पत्नी दीपिका पादुकोण से पूछ कर ही करते हैं ये काम

Ranveer Singh Deepika Padukone Photo: रणवीर सिंह ने पत्नी दीपिका पादुकोण के साथ शेयर की फोटो, फैन्स बोले- जोड़ी नंबर वन

https://www.instagram.com/p/BmQ28JzhtNR/

https://www.instagram.com/p/BZdwJ54HNGn/

Tags

Advertisement