Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh 83 The Film: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में ताहिर राज भसीन निभाएंगे सुनील गावस्कर का किरदार

Ranveer Singh 83 The Film: रणवीर सिंह की फिल्म 83 में ताहिर राज भसीन निभाएंगे सुनील गावस्कर का किरदार

Ranveer Singh 83 The Film: एक तरफ जहां एक्टर रणवीर सिंह अपनी फिल्म गली बॉय की मिल रहे शानदार रिव्यू से उत्साहित है, वहीं दूसरी ओर उनकी अगली फिल्म 83 भी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. और अब क्रिकेटर सुनील गावस्कर के रोल के लिए भी एक्टर ताहिर राज भसीन का फिल्म में साइन कर लिया है.

Advertisement
tahir raj bhasin will be seen in sunil gavaskar role in ranveer singh 83 the film
  • February 14, 2019 12:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी वेलेंटाइन डे पर बॉक्स ऑफिस पर अपना जादू दिखा रही है. फिल्म समीक्षकों और बॉलीवुड स्टार्स से मिले शानदार रिव्यू के बाद अब दर्शक भी फिल्म में रणवीर सिंह की एक्टिंग के मुरीद हो चुके है. एक तरफ जहां रणवीर सिंह गली बॉय को मिल रहे पॉजिटिव रिस्पॉन्स को देख काफी खुश है, वहीं दूसरी ओर उनकी फिल्म 83 भी चर्चा में है. फिल्म में रणवीर सिंह लेजेंड क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे.

भारत को पहली बार 1983 में वर्ल्ड कप दिलाने वाले क्रिकेटर कपिल देव और उनकी टीम के लिए कास्ट फाइनल की जा रही है. फिल्म में अबतक एक्टर एमी विर्क, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटील, साहिल खट्टर, साउथ एक्टर जीवा जैसे सितारें फाइनल हो चुके है. और अब फिल्म में एक्टर ताहिर राज भसीन की एंट्री हो चुकी है. एक्टर ताहिर राज भसीन फिल्म में सुनील गावस्कर के रोल में नजर आएंगे. ताहिर राज भसीन इससे पहले फिल्म मंटो, फोर्स 2, मर्दानी और काई पो चे जैसी फिल्मों में नजर आ चुके है.

कबीर खान निर्देशित फिल्म 83 की शूटिंग शुरू हो चुकी है और फिल्म के सेट से रणवीर सिंह की भी नेट प्रैक्टिस करते हुए फोटो सामने आ चुकी है. फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा अभी होनी बाकी है, लेकिन कपिल देव के रोल में अब फैन्स उन्हें देखने के लिए काफी एक्साइटेड है. कपिल देव की बायोपिक के अलावा रणवीर सिंह करण जौहर की तख्त में भी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

Gully Boy Box Office Collection Prediction Day 1: रणवीर सिंह- आलिया भट्ट की गली बॉय रिलीज, ओपनिंग डे पर कमा सकती है 15 करोड़ रुपए

Gully Boy Movie Review: गरीबी में पल रहे अंडरग्राउंड रैपर्स की कहानी है आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की गली बॉय

https://www.instagram.com/p/BsiGTekhsJp/

https://www.instagram.com/p/BsSoRdDhYpc/

https://www.instagram.com/p/BZdwJ54HNGn/

Tags

Advertisement