Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh 83 Movie: कपिल देव के रोल के लिए रणवीर सिंह नहीं रणदीप हुड्डा थे फिल्म 83 के लिए मेकर्स की पहली पसंद

Ranveer Singh 83 Movie: कपिल देव के रोल के लिए रणवीर सिंह नहीं रणदीप हुड्डा थे फिल्म 83 के लिए मेकर्स की पहली पसंद

Ranveer Singh 83 Movie: कबीर खान की फिल्म 83 की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है. लेकिन इस फिल्म में रणवीर सिंह से पहले रणदीप हुड्डा कपिल देव के किरदार के लिए फिल्म निर्माता की पहली पसंद थे. बाद में फिल्म निर्देशक बदलने की वजह से फिल्म के हीरो भी बदल गए.

Advertisement
Ranveer-Singh-83-Movie
  • April 23, 2019 2:03 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कबीर खान की फिल्म 83 की शूटिंग जल्द लंदन में शुरू होगी. ये फिल्म 1938 में वर्ल्ड कप पर आधारित फिल्म है. साथ ही बता दें कि इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं अभी हाल ही में रणवीर सिंह ने शूट लोकेशन से जूड़ी कुछ तस्वीरें शेयर भी की थीं. इसके साथ ही रणवीर सिंह ने क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते हुए भी अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर की थी, जिसमें रणवीर सिंह नेट लगा कर क्रिकेट की ट्रेनिंग लेते हुए नजर आ रहे हैं. ये बात तो रही रणवीर सिंह और उनकी फिल्म को लेकर चल रही तैयारियों की. 

अब आपको इस फिल्म से जूड़ी बेहद ही खास बात बताते हैं. अब आपको इस फिल्म से जूड़ी बेहद ही खास बात बताते हैं. दरअसल, इस फिल्म में कपिल देव के किरदार के लिए रणवीर सिंह से पहले रणदीप हुड्डा को पसंद किया गया था. साथ ही इस रोल के लिए रणदीप हुड्डा का ऑडिसन और टेस्ट दोनों ले लिए गए थे और उनको इस किरदार के लिए फाइनल भी कर दिया गया था. लेकिन उस वक्त इस फिल्म के निर्माता संजय पूरण सिंह थे, जिन्होंने लाहौर जैसी फिल्म बनाई थी, जो 2010 में बड़े पर्दे पर आई थी. 

https://www.instagram.com/p/Bv5VPc3hHam/?utm_source=ig_embed

लेकिन कुछ समय बाद अचानक ये फिल्म निर्देशक कबीर खान के हाथों में चली गई और कबीर खान ने फिल्म में कपिल देव के किरदार के लिए रणदीप हुड्डा को हटा कर कणवीर सिंह को फाइनल कर लिया. तो इस तरह से ये फिल्म रणदीप हुड्डा के पाले से निकल कर रणवीर सिंह के पाले में गिरी. फिलहाल इस फिल्म में काम करने वाले सभी किरदार इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत करने में लगे हुए हैं. साथ ही फिल्म के सभी किरदारों को ट्रेनिंग वहीं लोगे दे रहे हैं जिन्होंने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था.

https://www.instagram.com/p/Bv6RwM2hItd/?utm_source=ig_embed

साथ ही बता दें कि ये फिल्म अगले साल 2020 को अप्रैल में रिलीज होगी. इसके अलावा फिल्म 83 में एक मोटिवेशनल सॉन्ग भी सुनने को मिलेगा, जिसे प्रीतम कंपोज कर रहे हैं, जिसमें रणवीर सिंह के साथ-साथ पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, और जतिन सरना जैसे एक्टर्स मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.

https://www.instagram.com/p/Bv-xOXBBWdz/?utm_source=ig_embed

https://www.instagram.com/p/BwE6hsVhBoQ/?utm_source=ig_embed

Ranveer Singh Deepika Padukone Photo Video: दीपिका पादुकोण के प्यार का ऐसा रणवीर सिंह पर चढ़ा फितूर की भरी महफिल में हाथ में थामी उनकी सैंडल

Ranveer Singh Trolls Himself: रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर खुद को किया टॉयलेट क्लीनर बोतल से कंपेयर

Tags

Advertisement