Advertisement

रामायण में राम का रोल निभाएंगे रणवीर कपूर तो साक्षी तंवर बनेंगी सीता

बॉलीबुड/मुम्बई: बॉलीबुड स्टार रनवीर कपूर पिछले कुछ दिनों से फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं. रामायण का निर्देशन डॉयरेक्टर नितेश तिवारी कर रहे हैं. रणवीर कपूर की फिल्म रामायण और उसकी स्टार कास्ट को लेकर नये-नये अपडेट आ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में अभी तक यश साई पल्लवी सनी […]

Advertisement
रामायण में राम का रोल निभाएंगे रणवीर कपूर तो साक्षी तंवर बनेंगी सीता
  • March 28, 2024 4:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

बॉलीबुड/मुम्बई: बॉलीबुड स्टार रनवीर कपूर पिछले कुछ दिनों से फिल्म रामायण को लेकर चर्चा में हैं. रामायण का निर्देशन डॉयरेक्टर नितेश तिवारी कर रहे हैं. रणवीर कपूर की फिल्म रामायण और उसकी स्टार कास्ट को लेकर नये-नये अपडेट आ रहे हैं. कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म में अभी तक यश साई पल्लवी सनी देओल और लारा दत्ता नजर आने वाले हैं. जल्द ही अब रामायण में एक और एक्ट्रेस के शामिल होने की खबर है.
यह एक्ट्रेस ऑफिस पर 500 या 1000 करोड़ नहीं बल्कि पूरे 2000 करोड़ की ब्लॉक बस्टर फिल्म दे चुकी हैं.

रावण फिल्म में सक्षी तंवर बनेंगी सीता

एक इंग्लिश एंटरटेनमेंट वेबसाइट के मुताबिक इस फिल्म में एक्ट्रेट साक्षी तंवर नजर आने वाली हैं. साक्षी तंवर इस फिल्म में रावण की पत्नी मंदोदरी का रोल निभाएंगी. अगर इस वेबसाइट की मानें तो रामायण फिल्म में रावण का रोल केजीएफ के एक्टर यश निभाएंगे. इस रोल के लिए उन्होंने काफी पैसे दिए गए हैं..
आमिर खान की दंगल अभी तक सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. जिसने पूरी दुनिया में 2000 करोड़ रुपये कमाए. दंगल फिल्म में साक्षी तन्वर ने आमिर खान की पत्नी बनीं थी. जो महावीर फोगाट की पत्नी का रोल था.

रणवीर कपूर राम के रोल में आयेंगे नजर

रामायण में रणवीर कपूर भगवान राम का रोल निभाएंगे. जबकि साउथ के स्टार यश रावण का रोल निभा सकते हैं. आपको बता दें कि नितेश तिवारी के द्वारा निर्देशित फिल्म रामायण में रणवीर कपूर और साई पल्ली के अलावा कुछ और नाम फाइनल हो गए हैं. इन नामों की अभी ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.लेकिन इन नामों को तय माना जा रहा है. इन नामों में बॉबी देवल,सनी देवल और विजय सेतुपति का नाम शामिल है. विजय सेतु पति रावण के रोल में नजर आयेंगे तो सनी देवल हनुमान बनेंगे.

Advertisement