Ranveer-Deepika: पहले शादी की तस्वीरें डिलीट कर अब वेडिंग रिंग को लेकर रणवीर सिंह ने कही ये बात

नई दिल्लीः बॉलीवुड के सेलेब्रिटी कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तरह से हमेशा खबरों में बने रहते हैं। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ये जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. हाल ही में खबर आई थी कि रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दीपिका […]

Advertisement
Ranveer-Deepika: पहले शादी की तस्वीरें डिलीट कर अब वेडिंग रिंग को लेकर रणवीर सिंह ने कही ये बात

Tuba Khan

  • May 9, 2024 11:48 am Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

नई दिल्लीः बॉलीवुड के सेलेब्रिटी कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण प्रोफेशनली और पर्सनली दोनों तरह से हमेशा खबरों में बने रहते हैं। दोनों जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं। ये जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ियों में से एक है. हाल ही में खबर आई थी कि रणवीर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दीपिका पादुकोण के साथ अपनी शादी की तस्वीरें डिलीट कर दी हैं, जिसके बाद फैंस उनके रिश्ते को लेकर काफी चिंतित हो गए। लेकिन अब फोटो डिलीट करने के बाद रणवीर ने पहली बार अपनी शादी के बारे में बात की है.

वेडिंग रिंग को लेकर रणवीर सिंह ने कहा

हाल ही में रणवीर सिंह ने एक इवेंट के दौरान अपनी वेडिंग रिंग के बारे में बात की। दरअसल, एक्टर एक ज्वैलरी स्टोर के लॉन्च पर पहुंचे थे. उन्होंने अपने स्टाइलिस्ट अंदाज से सबका ध्यान खींचा. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी ज्वैलरी में सबसे ज्यादा क्या पसंद है।
रणवीर ने कहा, मेरे डियर पीस के साथ मेरी पर्सनल सेंटिमेंटल वैल्यू जुड़ी हुई हैं. जिसमें से एक ये रिंग जो मुझे बेहद प्यारी है. ये मेरी शादी की अंगूठी है, जो मुझे मेरी पत्नी ने दी है. दूसरी प्लैटिनम सगाई की अंगूठी है. और मेरी माँ की डायमंड की बालियां और मेरी दादी के मोती. इस दौरान रणवीर ने अपनी वेडिंग रिंग को खूब फ्लॉन्ट भी किया. रणवीर के इस बयान के बाद उनके फैन्स को काफी राहत मिली है.

ये है वर्कफ्रंट

रणवीर सिंह हमेशा से ही दीपिका पादुकोण से प्यार करते रहे हैं। हालांकि, यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि रणवीर सिंह ने अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया से क्यों हटाईं। उनकी आने वाली फिल्मों की बात करें तो वह जल्द ही सिंघम अगेन में नजर आएंगे। उन्होंने डॉन 3 जैसी बड़ी फिल्में भी बनाई हैं। निर्देशक: फरहान अख्तर

यह भी पढ़ें –

भारत में क्यों घट गई हिंदुओं की संख्या, मुस्लिम आबादी में हुई इतनी बढ़ोतरी

Advertisement