Ranu Mondal Sing Kachcha Badaam : रानू मंडल ने गया कच्चा बादाम गाना, हुआ वायरल

Ranu Mondal Sing Kachcha Badaam नई दिल्ली, Ranu Mondal Sing Kachcha Badaam सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाना तो आपने सुना ही होगा. ये बंगाली गाना रातों-रात इंटरनेट पर छा गया. अब इसी गाने को पिछले दिनों अपने गायकी से इंटरनेट पर नाम कमाने वाली रानू मंडल ने गया है. इसपर कई सोशल मीडिया यूज़र्स […]

Advertisement
Ranu Mondal Sing Kachcha Badaam : रानू मंडल ने गया कच्चा बादाम गाना, हुआ वायरल

Aanchal Pandey

  • January 29, 2022 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Ranu Mondal Sing Kachcha Badaam

नई दिल्ली, Ranu Mondal Sing Kachcha Badaam सोशल मीडिया पर कच्चा बादाम गाना तो आपने सुना ही होगा. ये बंगाली गाना रातों-रात इंटरनेट पर छा गया. अब इसी गाने को पिछले दिनों अपने गायकी से इंटरनेट पर नाम कमाने वाली रानू मंडल ने गया है. इसपर कई सोशल मीडिया यूज़र्स उन्हें ट्रोल करते भी नज़र आ रहे हैं.

रानू मंडल ने गया कच्चा बादाम

बंगाली गाना मूंगफली विक्रेता भुबन बड्याकर ने गाया है जो इंटरनेट पर आते ही तेज़ी से वायरल होने लगा. इंस्टाग्राम पर इस गाने को हर दूसरी रील में सुना जा सकता है. लोगों को ये गाना इतना पसंद आया की वह इसे बार बार सुनते है. गाना इनेर्नेट सेंसेशन बन चूका है जिसे साल 2019 में इंटरनेट पर अपने गाने एक प्यार का नगमा है से मशहूर होने वाली रानू मंडल ने भी गाया है. रानू के द्वारा गाया गया कच्चा बादाम अब इंटरनेट पर तेज़ी से फ़ैल रहा है. लोग इसपर तरह-तरह की प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे हैं. कई लोग इसी बीच गायिका को ट्रोल करते भी देखे जा सकते हैं.

सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा ट्रोल

इंस्टाग्राम पर एक पेज ने रानू द्वारा फिर कच्चा बादाम गाये जाने का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो पर अब तक 50 हज़ार से ज़्यादा व्यूज आ चुके है. गाने ने आते ही सोशल मेदे पर हलचल मचा दी है. लोग रानू को जमकर ट्रोल करते नज़र आ रहे है. एक यूज़र ने लिखा, ‘RIP कच्चा बादाम’ तो दूसरा यूज़र ओम शांति बादाम कमेंट करता नज़र आया.

हिमेश रेशमिया के साथ भी गए चुकी हैं गाना

रानू मंडल ने इंटनेट से खूब नाम कमाया था. इन्हें गाना गेट हुए पश्चिम बंगाल में राणाघाट रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने देख लिया था. जिसके बाद रानू के वीडियो को लोगों ने खूब पस्सासनद किया. इस दौरान बॉलीवुड सिंगर हिमेश उनके गाने से इम्प्रेस होकर साथ में गाने का ऑफर भी देने ए. रानू ने हिमेश रेशमिया की फिल्म हैप्पी हार्डी एंड हीर के लिए गाना भी गाया.

 

Ranji Trophy को लेकर बीसीसीआई में हड़कंप, दो चरणों में हो सकता है टूर्नामेंट का आयोजन

Delhi; दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी, नीरज बवानिया गैंग का 50 हजार का इनामी गैंगस्टर गिरफ्तार

Covid 19 States Update अकेले केरल में 51 और कर्नाटक में 38 हजार नए केस

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Advertisement