नई दिल्ली, Ranu Mandal On Pushpa इंटरनेट पर अपने गाने की सेंसेशन से नाम कमाने वाली रानू मंडल पर सभी की नज़र रहती हैं. अब उनका फिल्म पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर किया गया सिग्नेचर स्टेप काफी वायरल हो रहा है. जिसे देख फैंस लोटपोट होते नज़र आ रहे है.
जितना खुमार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा का है उतना ही उसके गानों का. अब रानू मंडल भी इनपर थिरकती नज़र आ रही हैं. जिसपर सोशल मीडिया यूज़र्स काफी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. रानू ने पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर ऐसा डांस किया है जिसे देख सोशल मीडिया पर कई लोग हंसी से लोटपोट हो रहे है. उनका ये डांस थोड़ा मज़ेदार अंदाज़ में किया जा रहा है. जहाँ रानू किसी बाहरी इलाके में अपना स्टेप करती नज़र आ रही है.
रानू मंडल के इस डांस पर फैंस की जमकर प्रतिक्रिया आयी. इस वायरल वीडियो को देख यूज़र ने यहाँ तक लिख दिया है कि इस वीडियो को अब अल्लू अर्जुन तक पहुँचाना है. वही कुछ ऐसे कमेंट भी कर रहे हैं जिससे उनकी हसी नहीं रुक पा रही है.
रानू मंडल साल 2019 में लता मंगेशकर के गाने एक प्यार का नगमा गा कर वायरल हुयी थी. जिसके बाद उनपर बॉलीवुड के जानेमाने सिंगर हिमेश की भी नज़र पड़ी तो उन्होने रानू के साथ अपनी अगली फिल्म में गाना भी गवाया. इसके बाद वह धीरे धीरे इंटरनेट से गायब होने लगीं. बताते चलें की पिछले साल रानू मंडल पर भी एक फिल्म बनने की खबर आ रही थी. इस फिल्म को ऋषिकेश मंडल द्वारा निर्देशित किया जा रहा था. इस फिल्म में उनका किरदार इशिका डे द्वारा किया जाएगा. फिल्म का नाम, ‘मिस रानू मारिया’ होगा.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
पत्नी से तनावपूर्ण संबंधों के चलते अतुल सुभाष की आत्महत्या के बीच हरियाणा से तलाक…
मध्य प्रदेश के इंदौर को भिखारी मुक्त शहर बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ा…
हमीदा बानो काम की तलाश में दुबई जाना चाहती थी, लेकिन ट्रैवल एजेंट ने उसे…
एक राष्ट्र एक चुनाव लोकसभा में पेश किया जा चुका है। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन…
नई दिल्ली: कलावा एक धार्मिक धागा है जिसे हिंदू धर्म में पूजा और श्रद्धा के…
हल्दी भारतीय रसोई का अहम हिस्सा है, जो स्वाद ही नहीं, बल्कि सेहत के लिए…