Hichki first poster: एक अगल अंदाज में नजर आईं रानी मुखर्जी, स्कूली बच्चों का भी दिखा टशन

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. रानी मुखर्जी इन दिनों अपने आने वाली फिल्म 'हिचकी' की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस बीच रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. यश राज बैनर तले बन रही फिल्म 'हिचकी' का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया जा चुका है.

Advertisement
Hichki first poster: एक अगल अंदाज में नजर आईं रानी मुखर्जी, स्कूली बच्चों का भी दिखा टशन

Aanchal Pandey

  • December 28, 2017 3:31 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ जल्द ही रिलीज होने वाली हैं. रानी मुखर्जी इन दिनों अपने आने वाली फिल्म ‘हिचकी’ की शूटिंग में काफी व्यस्त हैं. इस बीच रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ का पहला पोस्टर जारी कर दिया गया है. जी हां यश राज बैनर तले बन रही फिल्म ‘हिचकी’ का पहला पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म के पहले पोस्टर में रानी मुखर्जी नजर आ रही हैं.

‘हिचकी’ फिल्म के इस पोस्टर में रानी मुखर्जी एक अलग पोज में नजर आ रही हैं. वहीं पोस्टर में रानी मुखर्जी के अलावा बहुत सारे बच्चे स्कूल ड्रेस में पोज देते हुए भी नजर आ रहे हैं. रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हिचकी’ के पहले पोस्टर को ट्रेंड एनालिटिक्स तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पेज पर भी शेयर किया है. बता दें कि रानी की फिल्म हिचकी एजुकेशन पर आधारित हैं. ‘हिचकी’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया जा चुका है. रानी मुखर्जी को इस फिल्म की प्रेरणा अपनी स्कूल टीचर से मिली. जी हां, यशराज फिल्म के ट्विटर हैंडल से स्कूल के बच्चों की एक फोटो शेयर की गयी है. जो किसी और की नहीं बल्कि रानी मुखर्जी के स्कूल टाइम की है. जिसमें रानी मुखर्जी के बचपन की फोटो आप देख सकते हैं.

यश राज फिल्म ने इस फोटो को शेयर करते हुए बताया कि फिल्म हिचकी में रानी मुखर्जी को ये रोल करने के लिये उनकी टीचर से प्रेरणा मिली थी. रानी मुखर्जी की ये स्कूल फोटो सैकेंड क्लास की है. जिसमें उनकी क्लास के सभी स्टूडेंट और उनकी क्लास टीचर भी हैं. फोटो के कैप्शन पर लिखा है कि क्या आप पहचान सकते हैं कि इन छात्रों में से रानी कौन सी हैं.

बता दें रानी मुखर्जी की फिल्म हिचकी एजुकेशन और हिचकी जैसी बीमारी पर आधारित है. हिचकी फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा लगता है कि रानी मुखर्जी अपनी हिचकी की परेशानी के कारण टीचर नहीं बन पा रही होती है. इस समस्या पर कहानी का ताना बाना बुना गया है. जिसे को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने डॉयरेक्ट की है. सिद्धार्थ इस फिल्म से पहले वी आर फैमिली और जिंदगी विंस फिल्म का निर्माण कर चुके हैं. बता दें सिद्धार्थ की ये पहली फिल्म होगी जिसमें इतने बड़ी स्टार को लेकर उन्होंने फिल्म बनाई हैं. ये फिल्म यश राज फिल्म बैनर तले बनी हैं. हिचकी फिल्म 23 फरवरी 2018 में रिलीज होगी.

हिचकी के लिए 2nd क्लास की टीचर से मिली रानी मुखर्जी को प्रेरणा, फोटो में पहचानिए कहां है छोटी रानी?

शाहिद कपूर का बयान- मीरा उस वक्त 5 साल की थी जब मैं 18 साल का था और फिर…, यूजर्स बोले- बकवास बंद करो

Tags

Advertisement