Hichki new poster: रानी मुखर्जी करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उनकी फिल्म हिचकी के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म में रानी टीचर की भूमिका में नजर आएंगी अब फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें रानी का ग्रेसफुल चेहरा देखने को मिल रहा है. रानी की ये फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी.
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी करीब तीन साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रही हैं. उनकी फिल्म हिचकी के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब पसंद किया. इस फिल्म में रानी टीचर की भूमिका में नजर आएंगी अब फिल्म का एक पोस्टर रिलीज हुआ है जिसमें रानी का ग्रेसफुल चेहरा देखने को मिल रहा है. रानी की ये फिल्म 23 मार्च को रिलीज होगी.
आपको बता दें रानी की ये फिल्हिम पहले 23 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बच्चों के इग्जाम के चलते इस फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है. हालांकि बता दें कि हिचकी में रानी मुखर्जी नैना माथुर नाम की एक टीचर के रोल में हैं, जिसे टॉरेट सिंड्रोंम नामक बीमारी है. इस वजह से उसे लगातार हिचकी आती है, जो उसके करियर के लिए एक रुकावट बनती है. सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनीं इस फिल्म को रानी मुखर्जी के फिल्ममेकर पति आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया है. रानी की आगामी फिल्म हिचकी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है.
New poster of #Hichki…Stars Rani Mukerji… Siddharth P Malhotra directs… Produced by Maneesh Sharma… Presented by Aditya Chopra… 23 March 2018 release. pic.twitter.com/h0kZoCiHE8
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 6, 2018
सलमान खान ने खुद के लिए नहीं जीजा आयुष शर्मा की डेब्यू फिल्म लवरात्रि के लिए ढूढ़ी हीरोइन