कोलकाता. बॉलीवुड में लंबा सफर तय कर चुकीं अभिनेत्री रानी मुखर्जी जब कोलकता में इंडिया टुडे के कॉन्क्लेव में पहुंची तो उन्होंने मीडिया से काफी बातें की. रानी ने खुलासा किया कि वे अपने पति और फिल्म निर्देशक आदित्य चोपड़ा से काम की नहीं बल्कि अपने परिवार के बढ़ाने की ही बात करती हैं. रानी ने साफ किया कि वे जल्दी ही दुबारा मां बनना चाहती हैं.
इसके अलावा अपने पति आदित्य चोपड़ा के बारे में रानी ने कहा कि मेरे साथ रहकर वे काफी हद तक बंगाली बन चुके हैं. वे बांग्ला भाषा भी समझने लगे हैं. रानी ने बताया कि वह कभी भी फिल्म इंडस्ट्री में नहीं आना चाहती थी बल्कि उनकी मेरी मां की इच्छा थी. वहीं लंबे समय तक इंडस्ट्री में रह चुके रानी के पिता और जाने माने प्रोड्यूसर राम मुखर्जी ऐसा कभी नहीं चाहते थे. सिनेमा में वंशवाद को लेकर रानी ने कहा कि आप अपनी प्रतिभा से ही फिल्मों में जगह बना सकते हैं. चाहे आप किसी बड़े अभिनेता के भाई बहन या बच्चे ही क्यों न हो अपको बिना प्रतिभा और मेहनत के स्वीकार नहीं किया जाएगा.
रानी मुखर्जी ने कहा कि फिल्म ब्लैक में निभाया गया किरदार उनका पसंदीदा रोल है. बता दें कि रानी ने फिल्म ब्लैक ने अंधी लड़की का किरदार निभाया था. रानी ने कहा कि फिल्म ब्लैक में उनके रोल ने उनके अभिनय के तरीके को पूरी तरह बदल दिया. वहीं फिल्म पद्मावती पर छिड़े विवाद को लेकर रानी ने कहा कि ‘निर्देशक संजय लीला भंसाली अच्छी तरह जानते है कि मैं उनका कितना सम्मान करती हूं और मामले में उनके साथ खड़ी हूं.’
रानी मुखर्जी के पिता और जाने-माने प्रोड्यूसर राम मुखर्जी का निधन, शोक में डूबा बॉलीवुड
रानी मुखर्जी, काजोल से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े स्टार पहुंचे मां दुर्गा के दर्शन करने
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…