नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस रानी मुख़र्जी ने 9 दिसंबर को अपनी बेटी आदिरा का दूसरा बर्थडे बड़े ही धूम धाम से मनाया। पार्टी में कई बड़े सितारों ने शिरकत की. लेकिन सैफ और करीना के बेटे तैमूर और करण जौहर के दोनों बच्चों यश और रूही पार्टी में जमकर मस्ती करते नजर आए. मौके पर मौजूद तैमूर की मासी करिश्मा कपूर ने कुछ फोटो खींचकर अपने इंस्टाग्राम के अकाउंट पर शेयर की. जिसके कुछ समय बाद ही तैमूर अली खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. यूं तो नवाबों के घर जन्में तैमूर की हर फोटो वायरल होती हैं.
बर्थडे पार्टी में लिए गए इन फोटोज में तैमुर अलग ही मूड में नजर आ रहे हैं. यश,रूही और तैमूर ने पूरी पार्टी में जमकर धमाचौकड़ी मचाई है. तैमूर की सारी शरारतों पर मासी करिश्मा कपूर की पूरी नजर थी. दरअसल, बर्थडे के मौके पर करीना अपनी दीदी करिश्मा और बेटे तैमूर के साथ पहुंची थी. आने वाले 20 दिसंबर को तैमूर का जन्मदिन है. दूसरी तरफ मीडिया में यह चर्चा है कि करण जौहर अपने गोद लिए दोनों बच्चे यश और रूही को तैमूर के बर्थडे (20 दिसंबर) पर दुनिया से रूबरु कराएंगे.
रानी मुख़र्जी और आदित्य चोपड़ा ने अपनी बेटी आदिरा का दूसरा बर्थडे यश राज स्टूडियो में ही शानदार तरह से बनाया था. इस पार्टी में इंडस्ट्री के कई सिलेब्स ने शिरकत की. बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाह रूख खान भीअपने छोटे बेटे अबराम के साथ आदिरा के बर्थडे पार्टी में पहुंचे. वहीं तुषार कपूर भी अपने बेटे लक्ष्य के साथ आदिरा के बर्थडे पार्टी में पहुंचे थे. खैर, पार्टी में आने वाले तो आते रहे पर नवाबी ठाठ वाले तैमूर ने फिर से लाइमलाइट आकर लोगों को एक स्टार किड होने का एहसास दिला दिया है.
केदारनाथ से बॉलीवु़ड में डेब्यू करने जा रहीं सैफ की बेटी सारा की 10 खूबसूरत तस्वीरें
एनजीटी की फटकार के बाद दिल्ली सरकार ने वापस ली पुनर्विचार याचिका
द गार्जियन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी मुस्लिम जो इस गैंग से जुड़े हुए…
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…