Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • जब रानी मुख़र्जी की फिल्म फ्लॉप हो गई थी तब यश चोपड़ा ने दी ये धमकी

जब रानी मुख़र्जी की फिल्म फ्लॉप हो गई थी तब यश चोपड़ा ने दी ये धमकी

मुंबई: रानी मुख़र्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फैंस अभिनेत्री की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार रानी मुखर्जी के ससुर यश चोपड़ा ने उनके माता-पिता को घर में बंद करने की धमकी दी […]

Advertisement
Mrs Chatterjee Vs Norway
  • March 3, 2023 4:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई: रानी मुख़र्जी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म Mrs Chatterjee Vs Norway को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फैंस अभिनेत्री की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार रानी मुखर्जी के ससुर यश चोपड़ा ने उनके माता-पिता को घर में बंद करने की धमकी दी थी। इसके बाद भी उनके बीच पारिवारिक संबंध अच्छे रहे। बता दें, रानी के पिता राम मुखर्जी और मां कृष्णा मुखर्जी अपनी बेटी के बारे में बात करने गए और यही वक्त था जब यश ने रानी मुखर्जी को उनके माता-पिता को कैद करने की धमकी दी।

8 महीनों तक नहीं किया फिल्मों में काम

यशराज फिल्म्स के साथ ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ फिल्म करने के बाद अभिनेत्री ने करीब 8 महीनों तक फिल्मों में काम नहीं किया। उस वक्त अभिनेत्री कई फिल्मों को ठुकरा चुकी थी। रानी का ऐसा स्वाभाव देखकर उनके माता-पिता भी चौंक गए। रानी ने बताया था वो घर पर बैठी रहती थी। किसी फिल्म में काम नहीं करना चाहती थी।”

यश राज ने दी धमकी

रानी के बुरे वक्त में यश राज ने उन्हें फिल्म ‘साथिया’ ऑफर की। इस फिल्म के रानी ने अपने माता-पिता को यश चोपड़ा के ऑफिस भेजा था। वे अपनी बेटी की तरह यश के पास गए और बताया कि रानी इस फिल्म को करने के लिए रेडी है। यश राज कहते हैं – रानी ये फिल्म तुम्हारे लिए लिखी गई है। और जब तक तुम इस फिल्म के लिए हां नहीं कहोगी मैं तुम्हारे माता-पिता को अपने घर में बंद रखूंगा। रानी कहती है अगर उन्हें ये धमकी नहीं मिली होती तो वो ‘साथिया’ जैसी फिल्म का हिस्सा नहीं होती।

कैसा है ट्रेलर

मिस्टर और मिसेज चैटर्जी के दो बच्चे होते हैं। दोनों बच्चों को एक दिन नॉर्वे सरकार के अधिकारी अपने साथ ले जाते हैं। उनका कहना होता है कि माता-पिता अपने बच्चों की देखभाल सही से नहीं कर रहे हैं। उनका दावा है कि बच्चों को मां के हाथों से खाना खिलाया जाता है और उनके माथे पर काला टीका लगाया जाएगा।

फिल्म की कहानी रानी के चरित्र के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने बच्चों को वापस पाने के लिए नॉर्वे की पूरी सरकार से लड़ जाती है। ट्रेलर में ये भी बताया गया है कि ये पूरी रणनीति है, क्योंकि वो जितने ज्यादा बच्चों को फोस्टर सिस्टम में डालते हैं, उतना ज्यादा पैसा कमाते है। ये फिल्म सच्ची घटना पर आधारित है। रानी मुखर्जी ने ट्रेलर में अपने अभिनय से चार चांद लगा दिए है।

 

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार

Advertisement