Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रीदेवी के शोक में इस साल अपने बर्थडे का जश्न नहीं मनाएंगी रानी मुखर्जी

श्रीदेवी के शोक में इस साल अपने बर्थडे का जश्न नहीं मनाएंगी रानी मुखर्जी

दुबई में बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के निधन के बाद से बॉलीवुड सितारों का अनिल कपूर के घर में लगातार आना जाना शुरू हैं. आज रात तक मुंबई में श्रीदेवी के पार्थिव शरीर पहुंचने के बाद कल सुबह से ही उनके अंतिम दर्शन के लिए फैंस की भारी भीड़ देखने को मिलेगी. बॉलीवुड के तमाम सितारों के साथ ही रानी मुखर्जी ने भी अपनी पसंदीदा अभिनेत्री के जाने पर दुथ जताया हैं.

Advertisement
  • February 27, 2018 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. सदाबहार अभिनेत्री श्रीदेवी की आकस्मिक निधन के बाद से श्रीदेवी के फैंस के साथ ही बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक का माहौल है. 54 साल की उम्र में श्रीदेवी का यूं इस तरह जाना परिवार वालों को गहरा सदमा दे गया हैं. कुछ दिनों पहले ही भतीजे मोहित मारवाह की शादी के लिए दुबई गई श्रीदेवी परिवार के साथ डांस करते देखी गई थी जिसका वीडियो भी काफी वायरल हुआ और शादी के तीन बाद दुबई के ही एक होटल में श्रीदेवी के बाथटब में डूबने से मौत की खबर ने पूरे बॉलीवुड को हिला कर रख दिया.

जहां एक तरफ फैंस श्रीदेवी को आखिरी बार देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वहीं बॉलीवुड के सितारों ने भी उनके निधन पर अपना दुख जताया है. शबाना आजमी ने जहां अपने यहां होने वाली होली पार्टी कैंसल कर दी हैं वहीं रानी मुखर्जी ने भी अपनी पंसदीदा को खोने का दुख व्यक्त किया हैं. रानी ने कहा,- ‘श्रीदेवीजी उनकी आने वाली फिल्म हिचकी देखना चाहती थी. मैं उनके बहुत करीब थी. जब वह दुबई गईं, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि वह हिचकी देखना चाहती है और मैंने उनसे कहा कि, ‘जब आप शादी समारोह से वापस आ जाएंगी, तो मैं आपको हिचकी दिखाऊंगी’.

और अब मुझे काफी दुख है कि जिन दो लोगों मेरे पिताजी और श्री जी से मैं बहुत प्यार करती थी वो अब नहीं हैं. मुझे लगा था कि फिल्म हिचकी को देखने के बाद मुझे उनसे बहुत ही वास्तविक और अच्छी प्रतिक्रिया मिलती. इसलिए, यह मेरे जीवन में उनका ना होना मेरे लिए एक बड़ा नुकसान है.” श्रीदेवी के साथ अपने बचपन की यादों के बारे में बताते हुए रानी ने बताया कि जब वह श्री जी को उनकी शूटिंग के दिनों में देखती थी तो वों मुझे लड्डू बुलाती थी. 

श्रीदेवी की मौत पर हो रही सनसनीखेज रिपोर्टिंग पर भड़का बिग बी समेत इन सितारों का गुस्सा

Sridevi Funeral Live Update: देर रात मुंबई पहुंचेगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर, सेलिब्रेशंस क्लब में सुबह 11 बजे तक हो सकेंगे आखिरी दर्शन

मॉम एक्टर अदनान सिद्दीकी का खुलासा, श्रीदेवी के मौत की खबर सुनकर बच्चों की तरह रो पड़े बोनी कपूर

Tags

Advertisement