Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • रानी मुखर्जी ने अपने 40वें बर्थडे पर लिखा इमोशनल लेटर, शादीशुदा एक्ट्रेस होने का बयां किया दर्द

रानी मुखर्जी ने अपने 40वें बर्थडे पर लिखा इमोशनल लेटर, शादीशुदा एक्ट्रेस होने का बयां किया दर्द

रानी मुखर्जी ने 40वें जन्मदिन पर एक लेटर में उन्होंने अपने तक के सफर के बारे में अपने दिल की बात कही हैं. यशराज फिल्मस ने रानी का ये इमोनशल लेटर शेयर किया है जिसमें उन्होंने शादीशुदा, मां और अभिनेत्री होने के सफर के बारे में बात कहीं है. रानी ने बताया है कि शादीशुदा और एक मां होने से आपका करियर खत्म नहीं हो जाता हैं.

Advertisement
  • March 21, 2018 12:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. हिचकी स्टार रानी मुखर्जी आज 40 साल की हो गई है और इसके साथ ही रानी ने उन सभी को जवाब दिया है जो सोचते हैं कि उनका कैरियर खत्म हो गया है क्योंकि वह शादीशुदा है और मां हैं. रानी फिल्म हिचकी के बाद अगल अगल फिल्में लेने के लिए जो कड़ी मेहनत कर रही हैं, वह इंडस्ट्री के ‘सेक्सिस्ट स्टीरियोटाइप’ को गलत साबित करना चाहती है. रानी ने अपने 40वें बर्थडे पर एक लेटर लिखा है जिसमें उन्होंने कहा, -“एक महिला के रूप में मुझे स्वीकार करना होगा, यह एक आसान सफर नहीं है मुझे और बाकी अभिनेत्रियों को हर रोज अपने आप को साबित करना होगा. एक शादीशुदा महिला का करियर छोटा होता हैं. बॉक्स ऑफिस पर महिलाकृत वस्तु नहीं होती हैं, महिला केंद्रित मुझे इस शब्द से नफरत है.”

”एक शादीशुदा अभिनेत्री जो एक मां भी होती है, वह अपने सपनों, महत्वाकांक्षा और आकांक्षाएं- ये कुछ भेदभावपूर्ण रूढ़िवादी हैं जिनके साथ हमें रहना होगा और हर एक दिन पर काबू पाने का प्रयास करना चाहिए.” रानी, ​​फिल्म हिचकी के साथ वापसी कर रही है, जो आत्मविश्वास और बाधाओं पर काबू पाने के बारे में बात करती है, और रियल लाइफ में भी वह ऐसा करती रहेंगी चाहे समाज उनके बारें में क्या सोचता है या कैसे उनहें जज करता हैं. “मैंने शादी के बाद एक्टिंग में वापस आकर इस सेक्सिस्ट स्टीरियोटाइप को तोड़ने की कोशिश की है और मैं आपसे वादा करती हूं कि मैं अपने सभी सुंदर, प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों के साथ इन रूढ़िवादी समस्याओं से लडूंगी. मैं पहले से बेहतर बदलाव देख सकती हूं और मुझे इस बाक की खुशी है.”

Birthday special: 40 की हुईं रानी मुखर्जी, लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में हिचकी करती आएंगी नजर

हिचकी स्पेशल स्क्रीनिंग में साड़ी की जगह मॉर्डन लुक में दिखीं रेखा, फीका पड़ा मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन का लुक

Tags

Advertisement