बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान के शो दस का दम का फिनाले इस वीकेंड टेलीकास्ट होगा. सलमान के साथ शाहरुख खान और रानी मुखर्जी इस धमाकेदार वीकेंड में चारचांद लगाएंगे. दस का दम के मंच पर छेड़छाड़ हंसी मजाक और खीचाई भी देखने को मिलेगी. फिलहाल तो इस फिनाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रानी मुखर्जी शाहरुख खान के बेटे अबराम के साथ सलमान खान की बेटी की शादी पक्की करती नजर आ रही हैं.
दरअसल बातचीत के दौन शाहरुख खान ने बताया कि उनका बेटा अबराम किस तरह सलमान खान की तरह है. शाहरुख ने बताया की अबराम हर छोटी सी बात पर मुझे और गौरी को कहता है मैं आपसे प्यार करता हूं. और वो लगभग हर लड़की से अपने प्यार का इजहार कर देता है. इस बात को आगे बढ़ाते हुए रानी मुखर्जी ने कहा, ‘सलमान मेरी इच्छा है कि आपकी बेटी हो और वो सबसे खूबसूरत हो. उसमें तुम्हारी सारी खूबियां हों. हम वाकई में अबराम के साथ तुम्हारे बेटी की जोड़ी देखना चाहते हैं. वहीं शाहरुख खान ने रानी मुखर्जी की बात पर कहा, हमे इस शो में रानी मुखर्जी को नहीं बुलाना चाहिए था. वो इस शो में और कुछ नहीं बल्कि इसका रिश्ता उससे बस यही कर रही है. इनका नाम रानी मुखर्जी नहीं बल्कि शादी मुखर्जी होना चाहिए था.’
तो दस का दम में रानी, शाहरुख और सलमान की तिकड़ी देखने के लिए हो जाईए तैयार दस का दम फिनाले में होने वाला है जमकर धमाल. सलमान खान शाहरुख को ठेले पर घुमाते नजर आएंगे तो वहीं सुनील ग्रोवर अमिताभ बच्चन के लुक में दर्शकों का जमकर मनोरंजन करेंगे.
OMG..सलमान खान से शादी के लिए उत्तराखंड से भागकर मुंबई पहुंची लड़की
गुरपतवंत सिंह पन्नू ने भारत में जनवरी 2025 में शुरू होने वाले कुंभ मेले को…
बताया जा रहा है कि चिथरी के रूटिया गांव में 650 मुस्लिम परिवारों के बीच…
पुनीत खुराना सुसाइड केस में एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पुनीत…
कुमार विश्वास आमतौर पर सॉफ्ट हिंदुत्व वाली लाइन लेकर ही चलते रहे हैं. उनके बीजेपी…
संभल के सदर सीओ अनुज कुमार चौधरी रथ यात्रा के साथ गदा लेकर चल रहे…
पीएम मोदी ने दिल्ली के अशोक विहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए…