बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. सलमान खान और शाहरुख खान एक मंच पर आ जाएं तो धमाल मचना लाजमी है. दस का दम फिनाले में दोनों एक साथ अगले हफ्ते नजर आएंगे और इन दोनों सितारों का साथ देंगी रानी मुखर्जी. फिनाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रानी मुखर्जी सलमान खान को ये नसीहत देती नजर आ रही हैं कि तुम शादी छोड़ बच्चे पैदा कर लो. अब रानी ने सलमान खान को ये नसीहत दी क्यों ये जानने के लिए आप भी उत्सुक होंगे जो चलिए आगे बताते हैं.
दरअसल दस का दम फिनाले के सेट पर शाहरुख खान और सलमान खान को एक गुड्डा दिया गया जिसे दोनों को डाइपर पहनाना था. इस प्रतियोगिता में शाहरुख खान तो हार गए लेकिन सलमान विजयी हो गए. बस इसी पर रानी ने सलमान खान से कहा तुम शादी वादी रहने को बच्चा पैदा कर लो. रानी की इस बात पर सलमान शाहरुख दोनों ही हंस पड़े. रानी मुखर्जी ने सलमान और शाहरुख दोनों के साथ ही फिल्में की है. कुछ कुछ होता है शाहरुख रानी और काजोल की फिल्म सुपर डूपर हिट रही. फिलहाल तो दस का दम फिनाले में इन तीनों का धमाल देखने को मिलेगा. दस का दम फिनाले की मस्ती को और बढ़ाएंगे सुनील ग्रोवर जो सेट पर नकली अमिताभ बच्चन बन कर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे.
बता दें फिनाले में रानी शाहरुख और सलमान करण अर्जुन के डायलॉग के साथ लुंगी के साथ लुंगी डांस करते नजर आएंगे.तीनों के पास लुंगी भी देखने को मिलेगी. दस का दम फिनाले में धमाल मचने वाला है, सलमान शाहरुख के साथ रानी का तड़का इस फिनाले को शानदार बना देगा.
जब अमिताभ बच्चन ने रिपोर्टर से कहा- आप ही आ जाइए कौन बनेगा करोड़पति में
अमृता सुभाष ने एक बार खुलासा किया था कि 'सेक्रेड गेम्स' की शूटिंग के दौरान…
आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है। केजरीवाल ने अपने पत्र…
महाराष्ट्र के पंचगनी हिल स्टेशन से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
होटल और ट्रैवल बुकिंग कंपनी ओयो होटल्स ने हाल ही में अपनी नई नीति के…
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…