Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • सलमान खान ने दस का दम सेट पर ऐसा क्या कर दिया जो रानी मुखर्जी ने कहा- शादी छोड़ पैदा करो बच्चे

सलमान खान ने दस का दम सेट पर ऐसा क्या कर दिया जो रानी मुखर्जी ने कहा- शादी छोड़ पैदा करो बच्चे

दस का दम के फिनाले में सलमान खान के साथ शाहरुख खान और रानी मुखर्जी धमाल मचाती नजर आएंगी. शो में शाहरुख और सलमान खे बीच कई प्रतियोगिता भी देखने को मिलेगी, इतना ही नहीं शाहरुख और सलमान एक दूसरे की खिचाई भी करते नजर आएंगे.

Advertisement
dus ka dum finale
  • August 29, 2018 4:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई.  सलमान खान और शाहरुख खान एक मंच पर आ जाएं तो धमाल मचना लाजमी है.  दस का दम फिनाले में दोनों एक साथ अगले हफ्ते नजर आएंगे और इन दोनों सितारों का साथ देंगी रानी मुखर्जी. फिनाले का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें रानी मुखर्जी सलमान खान को ये नसीहत देती नजर आ रही हैं कि तुम शादी छोड़ बच्चे पैदा कर लो. अब रानी ने सलमान खान को ये नसीहत दी क्यों ये जानने के लिए आप भी उत्सुक होंगे जो चलिए आगे बताते हैं. 

दरअसल दस का दम फिनाले के सेट पर शाहरुख खान और सलमान खान को एक गुड्डा दिया गया जिसे दोनों को डाइपर पहनाना था. इस प्रतियोगिता में शाहरुख खान तो हार गए लेकिन सलमान विजयी हो गए. बस इसी पर रानी ने सलमान खान से कहा तुम शादी वादी रहने को बच्चा पैदा कर लो. रानी की इस बात पर सलमान शाहरुख दोनों ही हंस पड़े. रानी मुखर्जी ने सलमान और शाहरुख दोनों के साथ ही फिल्में की है. कुछ कुछ होता है शाहरुख रानी और काजोल की फिल्म सुपर डूपर हिट रही. फिलहाल तो दस का दम फिनाले में इन तीनों का धमाल देखने को मिलेगा. दस का दम फिनाले की मस्ती को और बढ़ाएंगे सुनील ग्रोवर जो सेट पर नकली अमिताभ बच्चन बन कर दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आएंगे. 

https://www.instagram.com/p/Bm-xNW4jjnb/?taken-by=addicted_to_srk_

बता दें फिनाले में रानी शाहरुख और सलमान करण अर्जुन के डायलॉग के साथ लुंगी के साथ लुंगी  डांस करते नजर आएंगे.तीनों के पास लुंगी भी देखने को मिलेगी. दस का दम फिनाले में धमाल मचने वाला है, सलमान शाहरुख के साथ रानी का तड़का इस फिनाले को शानदार बना देगा. 

जब अमिताभ बच्चन ने रिपोर्टर से कहा- आप ही आ जाइए कौन बनेगा करोड़पति में

चोट ठीक होने के बाद सलमान खान की फिल्म भारत सेट पर वापस लौटीं दिशा पटानी, शेयर किया ये हॉट फिटनेस वीडियो

 

 

 

Tags

Advertisement