Rani Chatterjee The Kapil Sharma Show: हाल ही में द कपिल शर्मा शो में पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए एक इंटरव्यू में बताया कि शो में आने के बाद से ही उन्हें बहुत सारे बधाइयों के कॉल आ रहे हैं. इतना ही नहीं रानी चटर्जी को कलर्स टीवी की ओर से एक अवार्ड फंक्शन का न्योता भी मिला है. साथ ही कई वेब सीरीज के ऑफर भी आ रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. भाजपुरी की एक्ट्रेस रानी चटर्जी हाल ही में कपिल शर्मा के द कपिल शर्मा शो में पहुंची थीं, जहां उन्हें कपिल के साथ काफी मस्ती करते हुए देखा गया. वहीं अब खबर ये है कि रानी चटर्जी के कपिल शर्मा के शो में आने के बाद से ही वे काफी डिमांड में आ गई हैं. जी हां, एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने बात करते हुए बताया कि जब से उन्होंने कपिल शर्मा का शो अटेंड किया है तब से उनको बधाईयां मिल रही हैं. साथ ही कई छोटे पर्दे के शो निर्माताओं ने उनको शो पर आने का न्योता भी दिया है.
साथ ही रानी चटर्जी ने बताया कि सबसे बड़ा ऑफर उन्हें कलर्स टीवी की ओर से आया है. हालांकि रानी चटर्जी को कलर्स टीवी की ओर से क्या ऑफर मिला है, इस बात का खुलासा उन्होंने अभी तक नहीं किया है. लेकिन इतना जरूर बताया है कि वें जल्द ही कलर्स टीवी के एक अवार्ड फंक्शन में भी नजर आएंगी, जिसका न्योता उनके पास पहुंच चुका है. रानी चटर्जी ने आगे बताया कि इसके अलावा उन्हें कई वेब सीरीज के भी ऑफर मिल रहे हैं, जिनके बारें में वें आगे चल कर बताएंगी.
https://www.instagram.com/p/Bv5rnOZgqmH/
https://www.instagram.com/p/Bvp9aTlgmaP/
वहीं रानी चटर्जी इस बात का खुलासा भी किया कि जब से वो के कपिल शर्मा शो से वापस लौटी हैं तब से ही उनके हाथ बहुत काम लगा है, जिसके लिए रानी अपने फैंसले काफी सोच समझ कर लेंगी. रानी ने बताया कि वो ये फैंसले सोच समझ कर लेंगी कि किस तरह के शो के साथ टीवी और वेब सीरीज के मंच पर डेब्यू करना चाहिए और नहीं. बता दें कि रानी चटर्जी के साथ-साथ दिनेश लाल यादव, खेसारी लाल यादव और आम्रपाली दुबे को भी कपिल शर्मा शो में बुलाया गया था.
https://www.instagram.com/p/BvpVMXAgPFm/
https://www.instagram.com/p/BwE5c3tAy2O/
इन सभी लोगों ने कपिल शर्मा के साथ काफी मस्ती की साथ ही भोजपुरी गानों पर डांस भी किया. इसके अलावा हाल में रानी चटर्जी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्सरसाइज का एक वीडियो शेयर किया है जो काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रानी चटर्जी जिम के अंदर डांस कर रही हैं. साथ ही उनके फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद भी कर रहे हैं. रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती हैं. वें अक्सर अपने फोटो और वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
https://www.instagram.com/p/BwO9j9XAagF/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/Bvqv80cgjAm/