नई दिल्ली: Saami Song भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने साउथ सिनेमा की क्यूट अदाकारा रश्मिका मंदाना के लोकप्रिय सॉग सामी पर कमर मटकाते दिखी. दरअसल, रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर सॉग सामी पर डांस का वीडियो साझा किया. समय सांग सोशल मीडिया पर काफी छाया हुआ है. रश्मिका मंदाना के सामी गाने को लोग काफी पसंद कर रहे है. इंस्टाग्राम पर लोग रील्स बना कर पोस्ट कर रहे है. अभिनेत्री रानी चटर्जी इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए शानदार रील बनाई है और इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया. अब ये रील्स इंस्टाग्राम पर जमकर वायरल हो रही है.
एक्ट्रेस चटर्जी अपने ठुमके लगाने से जानी जाती है. और अब ठुमके सामी सॉग पर लगाते दिख रही है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. लोग इस वीडियो को जमकर शेयर, लाइक और कमेंट कर रहे है. इस रील्स वीडियो में रानी बल्यू रंग का घाघरा चोली पहनकर सामी सॉग पर कमर मटकाते नजर आ रही है. एक फैंस ने कमेंट बॉक्स में लिखा कि ‘जीओ शेरनी, आपने तो रश्मिका को भी फेल कर दिया’. दूसरे ने लिखा कि ‘कुछ भी बोलिए बहुत मस्त है’ सबसे खास बात ये है कि रानी चटर्जी कोरोना महामारी के दौरान अपने फैंस को इंटरटेन करने के लिए काफी मजेदार रील्स बनाती थी. उनका ये वीडियोस लोगों को काफी पसंद आता है. फैंस इसे शेयर भी करते है. इंस्टाग्राम पर रानी चटर्जी के लगभग 15 लाख से भी ज्यादा फॉलोवर्स है.
कनाडा में हाल के दिनों में यहूदी समुदाय के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में इजाफा…
बताया जा रहा है कि पुलिस ने पूरे संसद धक्का कांड की जांच के लिए…
अमेरिकी राजनयिक बारबरा लीफ ने कह कि सीरिया के नए नेता और हयात तहरीर अल-शाम…
बाबा रामदेव ने कहा कि यह उनका खुद का बयान है और कई संत भी…
टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली की तबियत एक बार फिर से बिगड़ गई…
संजय लीला भंसाली की मचअवेटेड फिल्म 'लव एंड वॉर' की कास्टिंग हर दिन और रोमांचक…