नई दिल्ली, Rani Chatterjee Joins Congress भोजपुरी सिनेमा पर राज करने वाली रानी चटर्जी अब राजनीती की राह ले चुकी हैं. रानी ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है. इस बात की जानकारी अदाकारा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट द्वारा साझा की.
उत्तरप्रदेश में चुनावों के नज़दीक आते-आते पार्टियों की चिंता भी बढ़ जाती है. सभी राजनेता अपनी पार्टी के लिए जोरो शोरो से प्रचार करने लगते है. चुनावों के इस मैदान में कई अभिनेता राजनेता की लड़ाई में शामिल होते दिखते हैं. इसी बीच कांग्रेस में भोजपुरी अभिनेत्री रानी चटर्जी ने कांग्रेस में शरीक होने का ऐलान कर दिया है.
अपने कांग्रेस में शामिल होने की खबर देते हुए रानी ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और कांग्रेस से मुख्यमंत्री पद का चेहरा, प्रियंका गाँधी की तस्वीर साझा की है. एक्ट्रेस तस्वीर में कांग्रेस के वीमेन एम्पावरमेंट कैंपेन ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का प्रमोशन करती भी दिख रहीं हैं. अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और प्रियंका गाँधी की मुस्कुराते हुए फोटो शेयर करते हुए अभिनेत्री लिखतीं हैं, ‘एक और लड़की लड़ने के लिए तैयार है.’
रानी चटर्जी ने अपने कैप्शन में आगे लिखा, प्रियंका जी के अभियान ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ से जुड़कर मैं एक नया अध्याय शुरू करने जा रहीं हूं. उनसे (प्रियंका गाँधी से) दिल्ली में मुलाकात हुई थी. मुंबई कांग्रेस से युवा नेता मेरे मित्र सूरज सिंह.
रानी के कांग्रेस में शामिल होने की खबर क्या आयी की उनके फैंस ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया. उनके इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले उन्हें सपोर्ट करते नज़र आ रहे हैं. एक यूज़र लिखते हैं, वैरी गुड. तो दुसरे यूज़र ने उनके इस मूव को एग्रेसिव बताया है. कांग्रेस पार्टी इस समय उत्तरप्रदेश के मैदान में उतनी ताक़त के साथ नहीं दिखाई पद रही है पर इस बीच पार्टी में अपन फैन फोल्लोविंग के साथ रानी का शामिल होना हलके में लेने वाली बात नहीं है.
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…