Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rani Chatterjee film Rani weds Raja: भोजपुरी क्वी रानी चटर्जी की फिल्‍म रानी वेड्स राजा का पोस्टर रिलीज

Rani Chatterjee film Rani weds Raja: भोजपुरी क्वी रानी चटर्जी की फिल्‍म रानी वेड्स राजा का पोस्टर रिलीज

Rani Chatterjee film Rani weds Raja poster: भोजपुरी सिनेमा की क्वीन रानी चटर्जी की नई फिल्म रानी वेडस राजा का फर्स्‍ट लुक जारी किया है. इस फिल्म में पहली बार रानी चटर्जी के साथ रीतेश पांडेय नजर आएंगे. फिल्म के पोस्टर में रानी और रितेश एक दूसरे को आंखो ही आंखो में देख रहे है. बता दे कि यह एक रोमांटिक लव स्‍टोरी है.

Advertisement
Rani Chatterjee film Rani weds Raja poster release, first look goes viral
  • October 16, 2018 9:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. Rani Chatterjee film Rani weds Raja poster: भोजपुरी सिनेमा की क्‍वीन रानी चटर्जी अपनी नई फिल्म को लेकर चर्चा में बनी हुई है. रानी चर्टजी और रीतेश पांडेय की फिल्‍म रानी वेडस राजा का फर्स्‍ट लुक जारी किया है. रानी के फैंस उनकी फिल्म के नए लुक का काफी इंतजार कर रहे थे. फिल्म का पोस्टर जारी होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. फिल्म के पोस्टर में रानी और रितेश एक दूसरे को आंखो ही आंखो में देख रहे है. बता दे कि यह एक रोमांटिक लव स्‍टोरी है. पहली बार रितेश पांडेय और रानी चर्टजी की केमिस्ट्री सिल्वर स्क्रीन पर देखने को मिलेगी. बता दें कि रितेश इससे भले अपने गाने से लाखों लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं.

रानी चर्टजी और रीतेश पांडेय की जोड़ी को लेकर भोजपुरी सिनेमा का बाजार काफी गर्म है, फैंस के साथ भोजपुरी सिनेमा के दिग्गज लोग इस जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए बेताब है. वहीं फैंस देखना चाहता है कि ये जोड़ी पर्दे पर कमाल दिखा पाती है या नहीं, पोस्टर रिलीज के मौके पर रानी चटर्जी ने कहा कि रानी वेडस राजा की स्क्रिप्‍ट मेरे मूड के हिसाब से है. फिल्‍म की कहानी दर्शकों को बखूबी पसंद और यह फिल्म सभी का मनोरंजन करने में कामयाब होगी. बता दे कि जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.

एक्ट्रेस रानी चटर्जी के अनुसार रानी वेडस राजा की कहानी बेहतरीन है और यह फिल्म एक पारिवारिक फिल्म है इसे हर वर्ग का दर्शक देख सकते है. इस फिल्म भोजपुरिया संस्‍कृति और संस्‍कार की झलक मिलेगी. इस फिल्म से महिलाएं अपने आपको कापी करीब पाएंगी. जल्द ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा.

https://youtu.be/CVr4oX3GyrM

Tags

Advertisement