नई दिल्ली : काफी समय बाद करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म से वापसी की है। जिसमें उन्होंने अपने ट्रेडमार्क पंजाबी अंदाज वाली फिल्म में बंगाली तड़का डालते हुए एक पारिवारिक लव स्टोरी बनाई गई. रणवीर और आलिया की ये दूसरी फिल्म है जिसमें दोनों साथ नजर आए हैं। इनकी केमिस्ट्री ने फिल्म में जान डाल दी.
करण जौहर ने साल 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म के साथ बॉलीवुड में एंट्री की थी और साल 2000 के दशक में पारिवारिक पंजाबी अंदाज में नाच गाने से फिल्मों का नया दौर शुरू किया था। उसका बाद वे बॉलीवुड के सबसे फेमस निर्माता और निर्देशक। 90s के दशक से आजतक की फिल्मों के युग तक करण ने अपनी फिल्मों का एक अंदाज और ब्रांड स्थापित किया वो आज तक चल रहा है।
काफी समय बाद करण जौहर ने ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ फिल्म से वापसी की है। जिसमें उन्होंने अपने ट्रेडमार्क पंजाबी अंदाज वाली फिल्म में बंगाली तड़का डालते हुए एक पारिवारिक लव स्टोरी बनाई गई है। इस फिल्म में बस नया ये है कि मनोरंजन के वो सारे रस डाले गए हैं
जो आज की युवाओं को वेब सीरीज और हॉलीवुड फिल्मों से मिलते हैं। मूवी मनोरंजन का अपना वादा पूरा करती है. जहां फिल्में कभी-कभी रुलाती है तो वहीं दूसरी तरफ फिल्में रुला भी देती हैं. इसी के साथ फिल्में एक संदेश भी देकर जाती है। फिल्मों की लंबाई थोड़ी ज्यादा है जो तो गति को धीमा करती है। लेकिन कुल मिलकर रणवीर और आलिया की केमिस्ट्री का कमाल फिल्म की डोर बांधे रखती है।
ये दिल्ली के एक पंजाबी मिठाईवाले रॉकी रंधावा और एक पढ़े लिखे बंगाली परिवार की न्यूज एंकर बेटी रानी चटर्जी की लव स्टोरी पर आधारित है. जो दोनों के दादा-दादी की जो अधूरी रह गई मोहब्बत को मुकम्मल करने के साथ पूरी होती है.
रणवीर के दादा जी धर्मेंद्र बने है और शबाना आजमी बनी हैं आलिया की दादी के रोल में है. लेकिन इन सब के बीच रणवीर की दादी (जया बच्चन) जो एक कड़क सास और मां है और कोई भी रिश्ता जुड़ने नहीं देतीं हैं. कैसे हालातों में रॉकी और रानी को इनके एक दूसरे से अलग परिवार से जोड़ते है और कैसे होती है इनकी प्रेम कहानी पूरी। यही मूवी की कहानी है।
RRKPK : फैमिली ड्रामा है रॉकी और रानी की प्रेम कहानी, शुरू हुए रिव्यू आना
श्वेता तिवारी ने बेटी पलक का कराया था ब्रेकअप, गांव भेजने की दी धमकी
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…
पुलिस ने बताया कि आरोपी पति इंटरनेट के जरिए अजनबियों को बुलाता और अपनी पत्नी…
भिंड जिले के गोरमी के कृपे का पुरा गांव के लोगों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन…
रूस ने कैंसर जैसी लाइलाज बीमारी के खिलाफ mRNA वैक्सीन विकसित करके एक बड़ा कदम…
इंखबार की टीम नोएडा से सटे दिल्ली के न्यू अशोक नगर इलाके में चुनावी माहौल…
प्रियंका गांधी ने कहा कि बीजेपी वालों ने जानबूझकर हमारे सांसदों के साथ धक्का-मुक्की की…