Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rangeela Raja Release Date: फिल्म रंगीला राजा कल बॉक्स ऑफिस पर देगी दस्तक, क्या गोविंदा फिर से दिखा पाएंगे अपना कमाल

Rangeela Raja Release Date: फिल्म रंगीला राजा कल बॉक्स ऑफिस पर देगी दस्तक, क्या गोविंदा फिर से दिखा पाएंगे अपना कमाल

Rangeela Raja Release Date: गोविंदा की अगली फिल्म रंगीला राजा कल यानी की 18 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी. इस फिल्म में आपको गोविंदा के दो किरदार नजर आएंगे. दो किरदार में गोविंदा ही है जो एक दुसरे के भाई का किरदार निभाते हैं. इस फिल्म के साथ-साथ गोविंदा की फिल्म को कॉम्पिटिशन देने के लिए इमरान हाशमी की चीट इंडिया और अरशद वारसी की फ्रांड सइया भी कल रिलीज होगी.

Advertisement
Rangeela Raja Release Date
  • January 17, 2019 5:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क,मुंबई: अपने डांस से दर्शकों को दीवाना बनाने वाले एक्टर गोविंदा लंबे इंतजार के बाद अपनी अगली फिल्म रंगीला राजा में दिखाई देंगे. पहलाज निहलानी के निर्देशन में बन रंगीला राज कल यानी की 18 जनवरी 2019 को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस पर इनकी फिल्म के कॉम्पिटिशन में इमरान हाशमी की चीट इंडिया और अरशद वारसी की फ्रांड सइया होगी. गोविंदा की कल रिलीज होने वाली फिल्म रंगीला राजा की कहानी पर नजर डाले तो इसमें आपको कुछ खास स्टोरी दिखाई नहीं देगी, लेकिन इस फिल्म में आपको भरपूर मनोरंजन मिल सकता है.

गोविंदा की पिछली फिल्मों की तरह ही आपको इसमें इनका डूब्लीकेट रोल मिलेगा. दोनों भाई को इस फिल्म में दर्शकों को पूरा गुदगुदाने की कोशिश करेंगे. फिल्म रंगीला राजा के पोस्टर और ट्रेलर को काफी संख्या में दर्शक पसंद भी कर चके हैं,लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म कितना कमाल कर पाती है ये तो कल फिल्म रिलीज होने के बाद ही तय होगा.

https://www.instagram.com/p/BqxQ9lZh0gh/

गोविंदा ने बॉलीवुड की फिल्मों में काम किया हुआ है  इसमें हीरो नंबर वन, स्वर्ग , कुली जैसी फिल्में शामिल है. इनकी सभी फिल्मों ने बॉक्स  पर कमाल मचाया है. सभी फिल्मों में इनको काफी पसंद किया जाता है.इसके लिए इनको कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं. यही नहीं गोविंदा के डांस को भी दर्शक काफी संख्या में पसंद करते हैं और इनके डांस को कॉपी करने की भरपूर कोशिश भी करते हैं. 

Rangeela Raja Trailer: गोविंदा और पहलाज निहलानी का डबल धमाल, रंगीला राजा का मजेदार ट्रेलर रिलीज

FryDay Box Office Collection Prediction: गोविंदा और वरुण शर्मा की फ्राईडे पहले दिन कर सकती है डेढ़ करोड़ कमाई

https://www.youtube.com/watch?v=8dEfbkjcl-Q

 

Tags

Advertisement