Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rangeela Raja First Look: 90 के दशक के गोविंदा की याद दिलाएगा रंगीला राजा का फर्स्ट लुक पोस्टर

Rangeela Raja First Look: 90 के दशक के गोविंदा की याद दिलाएगा रंगीला राजा का फर्स्ट लुक पोस्टर

Rangeela Raja First Look: गोंविदा की फिल्में 'इल्जाम', 'शोला और शबनम', 'आंखें' को प्रोड्यूस करने वाले पहलाज निहलानी 25 साल बाद एक बार फिर से फिल्म 'रंगीला राजा' से गोविंदा के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की अपकमिंग फिल्म 'रंगीला राजा' का फर्स्ट पोस्टर भी रिलीज कर दिया गया है. बता दें कि गोविंदा की फिल्म फ्राईडे 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Govinda upcoming film Rangeela Raja first look poster
  • September 17, 2018 3:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) की अपकमिंग फिल्म ‘रंगीला राजा’  (Rangeela Raja) का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हुआ है. इतना ही नहीं गोंविदा की फिल्मों ‘इल्जाम’, ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’ को प्रोड्यूस करने वाले पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) 25 साल बाद एक बार फिर से फिल्म ‘रंगीला राजा’ से गोविंदा के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. फिल्म ‘रंगीला राजा’ के इस पोस्टर में गोविंदा रंगीला अवतार में नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर आपको 90 के दशक के गोविंदा की याद आ जाएगी. बता दें कि गोविंदा की फिल्म फ्राईडे (FryDay) 12 अक्टूबर को बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दे रही है. फ्राईडे में गोविंदा के साथ वरुण शर्मा (Varun Sharma)लीड रोल में मौजूद हैं.

अभिनेता गोविंदा की अपकमिंग फिल्म रंगीला राजा के फर्स्ट पोस्टर को फिल्म एंव ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पेज पर शेयर किया है. गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा के पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने बताया है कि फिल्म में गोविंदा जबल रोल में नजर आएंगे. इतना ही नहीं गोविंदा फिल्म रंगीला राजा में चार-चार किरदार निभाते नजर आएंगे यानि कि गोविंदा एक बार फिर से पूरे फॉर्म में नजर आने वाले हैं. फैन्स को जल्द ही गोविंदा अपने पुराने हीरो नंबर 1 अवतार में नजर आने वाले हैं. 

फिल्म रंगीला राजा में गोविंदा के साथ मिशिका चौरसिया, अनुपमा अग्निहोत्री और दिगांगना सूर्यवंशी लीड रोल में नजर आएंगी.गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा की शूटिंग राजस्थान में की जाएगी. वहीं फिल्म के पोस्टर की बात करें तो इसमें गोविंदा कलरफुल शर्ट के साथ बड़ी-बड़ी मूछों में एक 90 के दशक के राजा बाबू लग रहे हैं. 

FryDay Movie Trailer: गोविंदा और वरुण शर्मा के फ्राइडे का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, हंसते हंसते हो जाएंगे लोट-पोट

FryDay Trailer: जीजा-साले की मजेदार जोड़ी गोविंदा और वरुण शर्मा की कॉमेडी से भरपूर फ्राईडे का ट्रेलर रिलीज

 

Tags

Advertisement