Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Rangeela Raja Film New Poster: रंगीला राजा के लेटेस्ट पोस्टर में गोविंदा का दिखा डबल रोल, बाबा के अलावा सूट बूट में आए नजर

Rangeela Raja Film New Poster: रंगीला राजा के लेटेस्ट पोस्टर में गोविंदा का दिखा डबल रोल, बाबा के अलावा सूट बूट में आए नजर

Rangeela Raja Film new poster: बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा का फिल्म 'रंगीला राजा' का दूसरा पोस्टर रिलीज हुआ है. रंगीला राजा के दूसरे पोस्टर में गोविंदा का डबल रोल में नजर आ रहे हैं. गोंविदा की फिल्में 'इल्जाम', 'शोला और शबनम', 'आंखें' को प्रोड्यूस करने वाले पहलाज निहलानी 25 साल बाद एक बार फिर से फिल्म 'रंगीला राजा' से गोविंदा के साथ धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. बता दें कि गोविंदा और वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्म फ्राईडे 12 अक्टूबर को रिलीज होगी.

Advertisement
Govinda Double role in Rangeela Raja Second Poster
  • September 24, 2018 10:49 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा (Govinda) की अपकमिंग फिल्म ‘रंगीला राजा’ (Rangeela Raja) का दूसरा पोस्टर जारी हुआ है. फिल्म रंगीला राजा के नए पोस्टर में गोविंदा डबल रोल में नजर आ रहे हैं. इस पोस्टर में फिल्म रंगाली राजा से गोविंदा के दोनों किरदार का लुक रिवील कर दिया गया है, जो कि बेहद मजेदार है. बता दें कि गोंविदा की फिल्मों ‘इल्जाम’, ‘शोला और शबनम’, ‘आंखें’ को प्रोड्यूस करने वाले पहलाज निहलानी (Pahlaj Nihalani) 25 साल बाद एक बार फिर से फिल्म ‘रंगीला राजा’ से गोविंदा के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी कर रहे हैं. वहीं गोविंदा और वरुण शर्मा (Varun Sharma) की फिल्म फ्राईडे (FryDay) 12 अक्टूबर 2018 को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है.

रंगीला राजा के नए पोस्टर में गोविंदा डबल रोल में नजर आ रहे हैं. पोस्टर में जहां एक ओर गोविंदा दाढी मूछ लगाए बाबा के लुक सोफे पर बैठे नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर बाबा के ठीक सामने फर्श पर लेटे सूट बूट पहने गोविंदा का रंगीला अंदाज देखने को मिल रहा है. गोविंदा एक बार फिर से बॉलीवुड में अपने कॉमेडी अंदाज से फैन्स के दिलों में अपनी जगह बनाने की कोशिश में लग गए हैं. खास बात यह है कि फिल्म रंगीला राजा में गोविंदा न सिर्फ डबल रोल बल्कि चार-चार किरदार निभाते नजर आएंगे. 

यानि गोविंदा एक बार फिर से फुल फॉर्म में वापसी कर रहे हैं और अपने फैन्स को जल्द ही गोविंदा  पुराने हीरो नंबर 1 अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म रंगीला राजा में गोविंदा के साथ मिशिका चौरसिया, अनुपमा अग्निहोत्री और दिगांगना सूर्यवंशी लीड रोल में नजर आएंगी. 

 

Tags

Advertisement