नई दिल्लीः बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणदीप का नाम इन दिनों अपनी शादी की वजह से खबरों में बना हुआ है। बुधवार को मणिपुर के इम्फाल में रणदीप ने अपनी गर्लफ्रेंड लिन लैशराम के साथ विवाह कर जीवन की एक नई पारी का आगाज किया है। सोशल मीडिया पर इन दोनों की वेडिंग की लेटेस्ट वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं। इस बीच रणदीप हुड्डा ने भी अपनी शादी की कुछ शानदार फोटो को शेयर किया है।
बुधवार को रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने अपने-अपने परिवार की मौजूदगी में विवाह किया है। 29 नवंबर को रणदीप और लिन ने हमेशा-हमेशा के लिए एक दूसरे को अपना बना लिया है। इस दौरान हिंदी सिनेमा के दमदार कलाकारों में से एक रणदीप हुड्डा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की लेटेस्ट फोटो फैंस के साझा किया है। इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि रणदीप व्हाइट कलर का धोती-कुर्ता और लिन लैशराम मणिपुर की ट्रेडिशनल वेडिंग ड्रेस पोटलई पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। दुल्हन के लिबाज में लिन लैशराम बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं।
वहीं रणदीप का लुक भी काफी शानदार दिख रहा है। आलम ये है सोशल मीडिया पर रणदीप और लिन की ये तस्वीरें बड़ी ही तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस इन फोटो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं, साथ ही वे इस कपल को शादी की शुभकामनाएं भी दे रहे हैं।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी मणिपुर के सांस्कृतिक विवाह रस्म मैतई के जरिए पूरा हुआ है। इसका अंदाजा आप रणदीप और लिन की वैवाहिक पोशाक को देखकर आसानी से लगा सकते हैं। मणिपुर में मैतई विवाह का बहुत पुराना चलन है। ऐसे में रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम की शादी के बाद ये रस्म चर्चा का विषय बन गई है। बता दें कि शादी के बाद मुंबई में इन दोनों का वेडिंग रिसेप्शन आयोजित किया जाएगा, जिसमें तमाम फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की उम्मीद है।
यह भी पढ़ें – http://RARKPK: रॉकी और रानी के रंधावा मेंशन में हुई हत्या, गोली लगने से एक आदमी की मौत
झारखंड के धनबाद में एक स्कूल से हैरान कर देने वाला मामला सामन आया है,…
सफेद कपड़े पहने हथियारबंद हमलावरों ने अचानक नमाजियों को घेर लिया। इसके बाद सऊदी अरब…
इंग्लैंड पहले ही टी20 और वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर चुका…
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) की सेंट्रल लाइब्रेरी से लैपटॉप और टैबलेट चोरी करने का मामला…
बता दें कि एक्स अकाउंट पर बिग बॉस 18 के टॉप 5 पॉपुलर कंटेस्टेंट की…
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने 70वीं BPSC प्रारंभिक परीक्षा रद्द कराने की…