मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. रणदीप हुड्डा इस फिल्म में एक्टिंग तो कर ही रहे हैं साथ ही इस फिल्म का निर्देशन भी उन्होंने खुद ही किया है. हाल ही में फिल्म के निर्माता आनंद पंडित ने खुलासा कर बताया कि इस फिल्म में वीर सावरकर के किरदार जैसा दिखने के लिए कैसे रणदीप हुड्डा ने अपना करीब 26 किलो वजन कम किया है.
मीडिया से बातचीत के दौरान निर्माता आनंद पंडित ने बताया कि वो काफी वक्त से वीर सावरकर को मानते हैं. उन्होंने आगे बताया कि एक दिन रणदीप हुड्डा के साथ संदीप सिंह उनके ऑफिस आए और उन्हें इस पर फिल्म बनाने का आइडिया दिया. इतना ही नहीं ये भी बात हो गई कि उन्हें सही लगे तो वो बतौर निर्माता फिल्म में शामिल हो सकते हैं. बस फिर क्या था, बातचीत हुई और फिर फिल्म बनाने का निर्णय भी लिया.
तब आनंद ने जवाब हुए कहा कि 18 नहीं उसने इस किरदार के लिए 26 किलो वजन घटाया है. साथ ही बताया कि जब वो मेरे ऑफिस आया था तब उसका वजन करीब 86 किलो था. वो उसी दिन से इस रोल में उतरने लगा था और आज तक वैसा ही है.. वो कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता था. आनंद पंडित ने आगे कहा कि रणदीप ने 4 महीने तक केवल एक खजूर और एक गिलास दूध ही पीया.. जब तक फिल्म की शूटिंग खत्म नहीं हो गई. इतना ही नहीं, रणदीप ने अपने बाल भी अपने उसी जगह से हटाए जहां पर वीर सावरकर के नहीं थे.
आंनद पंडित का कहना है कि रणदीप हुड्डा ने कोई प्रोस्थेटिक इस्तेमाल नहीं किया. हमने महाबलेश्वर के नजदीकी गांव में शूटिंग की. मेरे पास आने से पहले रणदीप हुड्डा ने वीर सावरकर के पोते से इस फिल्म के लिए इजाजत भी ली थी, लेकिन मुझे नहीं लगता कि परमिशन की आवश्यकता थी… क्योंकि सारी जानकारी पब्लिक डोमेन में उपलब्ध है.. कल को अगर हम गांधी जी पर फिल्म बनाएं तो हमें परमिशन की आवश्यकता नहीं होगी.
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…
बारामती की विधानसभा सीट पर पिछले 57 सालों से पवार परिवार का कब्जा है. यहां…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 35 किमी प्रति घंटे से 45 किमी प्रति घंटे…