Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • घुड़सवारी के समय ज़ख़्मी हुए रणदीप हुड्डा, अस्पताल में भर्ती

घुड़सवारी के समय ज़ख़्मी हुए रणदीप हुड्डा, अस्पताल में भर्ती

Randeep Hooda: बी-टाउन के जाने-माने कलाकार रणदीप हुड्डा एक दमदार अदाकार के तौर पर जाने जाते हैं. बताते चलें, रणदीप अपनी अदाकारी के साथ-साथ घुड़सवारी का भी शौक़ रखते हैं. एक्टर को घोड़ों से ख़ास लगाव है और वह घुड़सवारी में काफी माहिर हैं. उनका यह शौक़ किसी से छिपा नहीं है. लेकिन ताज़ा खबरों […]

Advertisement
घुड़सवारी के समय ज़ख़्मी हुए रणदीप हुड्डा, अस्पताल में भर्ती
  • January 14, 2023 10:57 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Randeep Hooda: बी-टाउन के जाने-माने कलाकार रणदीप हुड्डा एक दमदार अदाकार के तौर पर जाने जाते हैं. बताते चलें, रणदीप अपनी अदाकारी के साथ-साथ घुड़सवारी का भी शौक़ रखते हैं. एक्टर को घोड़ों से ख़ास लगाव है और वह घुड़सवारी में काफी माहिर हैं. उनका यह शौक़ किसी से छिपा नहीं है. लेकिन ताज़ा खबरों के मुताबिक, उनका यह शौक इस बार उनके लिए बेहद खतरनाक साबित हुआ. दरअसल रणदीप को घुड़सवारी करते समय काफ़ी गहरी चोटें आई हैं.

 

• हादसे में बेहोश हुए रणदीप

आपको बता दें, रणदीप घुड़सवारी कर रहे थे. इसी बीच वह अचानक से बेहोश गए. खबर के मुताबिक, बेहोश होने के चलते उनका खुद पर काबू नहीं रहा और वह घोड़े पर से गिर गए. इससे उन्हें काफी गहरी चोटें आई है और वह बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए हैं. हादसे के बाद आसपास के लोगों ने उन्हें आनन-फानन अस्पताल में दाख़िल करवाया. उनकी हालत फ़िलहाल खतरें से बाहर बताई जा रही है.

 

• डॉक्टर ने दी आराम करने की राय

खबर है कि डॉक्टर्स ने रणदीप को आराम करने का मशवरा दिया है. उन्हें काफ़ी गहरी चोटें आई है. आपको बता दें, ऐसा पहली मर्तबा नहीं हुआ है जब रणदीप की घुड़सवारी उन पर भारी पड़ी हो. ऐसा पहले भी हुआ है जब वह सलमान खान के साथ शूटिंग के दौरान ज़ख़्मी हो गए थे. उस वक़्त भी रणदीप घुड़सवारी करते हुए घायल हुए थे.

 

• पहले भी हो चुकी है सर्जरी

बताते चलें, उस वक़्त रणदीप बॉलीवुड के सल्लू भाई यानी कि सलमान के साथ फिल्म राधे की शूटिंग कर रहे थे. अपने शौक के चलते वह बुरी तरह से घायल हो गए थे. आलम ऐसा था कि उनके सीधे पैर की सर्जरी भी करवानी पड़ी थी. अब एक बार फिर एक्टर अपने शौक के चलते हादसे का शिकार हो गए हैं. लेकिन अभी भी उनके दिल में घोड़ों के लिए प्यार और लगाव कायम है.

 

• मुरीद कर रहे हैं सेहतमंदी की दुआ

इस खबर के सामने आने के बाद से उनके तमाम चाहनेवालों को तकलीफ़ पहुँची है. आलम ये है कि एक्टर के चाहनेवाले उनकी सेहतमंदी की दुआ कर रहे हैं. बता दें, रणदीप जल्द ही अपनी आने वाली फ़िल्म में अदाकारी करते हुए नज़र आएंगे। उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी से लोगों के ज़हन पर अपनी छाप छोड़ी हुई है.

 

 

यह भी पढ़ें:

उर्फी ने पहनी एयरपोर्ट पर ब्रा, लोग बोले ये क्या है……?

 

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने शॉर्ट ड्रेस में फ्लॉन्ट किया अपना हॉट फिगर, यूजर ने कर दी सनी लियोन से तुलना

 

 

Advertisement