रांची। बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल पर रांची की सिविल कोर्ट ने 500 रुपए का जुर्माना लगाया है. एक्ट्रेस पर यह जुर्माना चेक बाउंस और धोखाधड़ी के मामले में लगाया गया है.
चेक बाउंस और धोखाधड़ी मामले में 26 जुलाई यानी बुधवार को तारीख तय की गई थी. सुनवाई के दौरान केज दर्ज कराने वाले अजय सिंह की ओर से एक गवाह पेश किया गया. कोर्ट ने एक्ट्रेस के वकील को गवाह का क्रॉस एग्जामिनेशन और जिरह करने को कहा. हालांकि अमीषा के वकील की ओर से समय की मांग की गई. इसके बाद रांची सिविल कोर्ट ने अमीषा पटेल पर जुर्माना लगाते हुए सुनवाई की अगली तारीख 7 अगस्त को मुकर्रर की गई है.
इससे पहले फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल इसी केस में 17 जून को रांची के सिविल कोर्ट में सीनियर डिवीजन जज डीएन शुक्ला की अदालत में सरेंडर किया था. इसके बाद कोर्ट द्वारा उनको 10,000 रुपए के दो बेल बांड पर जमानत दे दिया गया था.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस के खिलाफ अरगोड़ा निवासी अजय कुमार सिंह ने 17 नवंबर 2018 को सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया था. आरोप ये था कि एक्ट्रेस ने म्यूजिक मेकिंग के नाम पर अजय कुमार सिंह से करीब ढाई करोड़ रुपए लिए, लेकिन म्यूजिक बनाने की दिशा में उन्होंने कोई कदम नहीं उठाया. इसके बाद फिल्म मेकिंग के लिए भी अमीषा ने ढाई करोड़ रुपए लिए थे.
एक रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि स्टार्टअप कंपनियों में छंटनी के स्तर…
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी आई है जहां NIACL यानी…
पुणे में गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला ने बस में…
इस साल जून में सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर आठ दिन के मिशन के लिए…
कांग्रेस नेता पर केस दर्ज कराने के बाद अनुराग ठाकुर ने मीडिया से बात करते…
संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुई हाथापाई को लेकर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी ने…