मुंबई : रणबीर कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ के पोस्टर लीक होने पर डायरेक्टर करण मल्होत्रा ने अपना रिएक्शन दिया है। एक इंटरव्यू में करण ने कहा, वह बहुत खुश हैं कि रणबीर के फैंस को उनका यह लुक और पोस्टर पसंद आया है। साथ ही उन्होंने खुलासा किया कि ‘शमशेरा’ की टीम अगले सप्ताह से फिल्म प्रमोशन के कैंपेन शुरू करने के बारे में सोच रहें हैं।
करण ‘शमशेरा’ के बारे में बात करते हुए कहते हैं, “हम अपनी लाइफ प्लान करते रहते हैं, जिससे कि हमें सही समय पर चीजें मिल सकें। लेकिन उस प्लानिंग में हम यह भूल जाते हैं कि यूनिवर्स हमेशा समय पर चीजें देता है। ये पोस्ट लीक होना उसका सही उदाहरण है। मैं बहुत खुश हूं कि रणबीर कपूर के फैंस को पोस्टर और उनका लुक अच्छा लगा।
डायरेक्टर ने आगे कहा, “हम अपने कैंपेन की शुरुआत अगले हफ्ते से कर सकते हैं, लेकिन ऐसा लग रहा है कि फैंस के लिए इंतज़ार करना मुश्किल हो रहा है। मैं उन्हें इसके लिए दोषी नहीं मानता, क्योंकि उन्होंने इस फिल्म के लिए लंबे वक्त से वेट किया है। रणबीर 4 साल बाद सिनेमा में वापसी कर रहे हैं। इसलिए फैंस के लिए अपनी एक्साइटमेंट रोक पाना कठिन हो गया है। मैं पोस्टर को मिले रिएक्शंस से बेहद एक्साइटिड हूँ।
फिल्म की कहानी एक ऐसे इंसान की है जो गुलामी करता है। गुलाम से लीडर और लीडर से अपने ट्राइब के लिए लेजेंड बनता हैं । वो अपने ट्राइब की आजादी और हक के लिए लड़ाई लड़ता है। करण के निर्देशन में बनी फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस की है। फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत तीन भाषाओं में 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं।
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…
मौसम विभाग ने सोमवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान…