नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर #Shamshera तेजी से ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग के साथ यूजर्स एक्टर रणबीर कपूर के पोस्टर को भी शेयर कर रहे हैं. इस पोस्टर में एक्टर को पहले कभी ना देखे हुए रूप में देखा जा रहा है. इस फिल्म में रणबीर एक डकैत के रोल में दिख रहे हैं. पोस्टर में उनका लुक एकदम जबरदस्त दिख रहा है.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का इंतजार फैंस को बहुत लम्बे समय से है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच बहुत उत्साह है और सभी इसकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अब एक बड़ा धमाका हुआ है. फिल्म शमशेरा से एक्टर का लुक लीक हो गया है. किसी ने ट्विटर पर रणबीर का कैरेक्टर का पोस्टर लीक किया है.
ट्विटर पर #Shamshera बहुत तेजी से ट्रेंड हो रहा है. इस हैशटैग के साथ यूजर्स एक्टर के पोस्टर को भी शेयर कर रहे हैं. इस पोस्टर में रणबीर को पहले कभी ना देखे हुए अवतार में देखा जा रहा है. शमशेरा फिल्म में रणबीर एक डकैत का रोल में हैं. ऐसे में उनके पोस्टर में भी उनका लुक जबरदस्त है.
पोस्टर में रणबीर कपूर डकैत के कैरक्टर में है. एक्टर की लंबी दाढ़ी, मूंछें और लहराते हुए बाल हैं. साथ ही रणबीर ने फटे हुए और मटमैले कपड़े पहन रखे हैं. एक्टर अपने सामने एक कुल्हाड़ी लिए गुस्से में दिख रहे हैं. एक्टर का ऐसा रूप फैंस ने पहले कभी नहीं देखा होगा. इस पोस्टर में फिल्म की टैगलाइनदी गई है – करम से डकैत, धर्म से आजाद.
रणबीर का यह लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कुछ यूजर्स का तो कहना है कि एक्टर के लुक ने फैंस का दिल जीत लिया है. रणबीर की आंखों की इंटेंसिटी और उनका डकैत का लुक खूब वायरल हो रहा है. फैंस उन्हें फिल्म में देखने के लिए बेहद उत्साहित हो गए हैं.
एक यूजर ट्वीट आकर लिखते है, ‘मैंने हमेशा सोचा है कि क्या रणबीर कभी अपनी चॉकलेट बॉय वाली इमेज से बाहर आ पाएंगे, लेकिन ये डकैत का उनका लुक बहुत असली है. उनकी एक्टिंग बढ़िया होगी.’ दूसरे यूजर ने ट्वीट किया, ‘ये माइंड ब्लोइंग है.’
अग्निपथ विरोध: चौथे दिन भी नहीं थम रहा प्रदर्शन, जौनपुर में फूंकी बस
अग्निपथ पर वाराणसी में भी भड़के युवा, विरोध-प्रदर्शन के साथ वाहनों पर किया पथराव
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…