मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। वह खूब जोर-शोर से इस फिल्म को प्रमोट करते नज़र आ रहे हैं। साथ ही वह इन दिनों अपने परिवार और बेटी के बारे में भी काफी बातें करते नजर आ रहे हैं। हाल ही में एक्टर ने पिछले दिनों पत्नी आलिया भट्ट के साथ हुई फोटो लीक मामले में सामने आकर बात की है। जिसमे अभिनेता का कहना है कि वह इस मामले पर जल्द ही कानूनी कार्रवाई करने वाले हैं। बता दें कि पिछले दिनों एक्ट्रेस आलिया भट्ट के घर के भीतर की तस्वीरें लेने पर उन्होंने पैपराजी को जमकर फटकार लगाई थी।
दरअसल हाल ही में जब आलिया अपने लिविंग रूम में बैठी थीं, तब कुछ लोगों ने सामने वाली बिल्डिंग से उनके बेडरूम की फोटोज खींच कर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर दी थीं। जिसके बाद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर काफी लंबा चौड़ा पोस्ट लिखकर पैपराजी को जमकर फटकार लगाई थी। इसके बाद फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की फिल्म प्रमोशन के दौरान हुई बातचीत में रणबीर कपूर ने कहा है कि वह इस पूरे मामले पर लीगल एक्शन की तैयारी में कर रहे है।
दरअसल एक इंटरव्यू के चलते एक्टर रणबीर कपूर ने कहा है, ‘यह बेहद ही घटिया हरकत थी और यह किसी की निजता का हनन करना है। आप किसी के घर में घुसकर इस तरह से तस्वीरें नहीं क्लिक कर सकते हैं। साथ ही एक्टर ने कहा कि मेरे घर के किसी के साथ भी अंदर कुछ भी हो सकता है, वो मेरा घर है और यह बहुत गलत था। हम इस पूरे मामले पर पूरी कानूनी तरीकों से एक्शन लेने की तैयारी कर रहे है’।
BCCI: बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट, बताया कब होगी बुमराह की वापसी
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…
उस्ताद जाकिर हुसैन का जन्म 9 मार्च 1951 को मुंबई में हुआ था। उन्हें साल…