मुंबई : रणबीर कपूर बॉलीवुड में सबसे ज्यादा लोकप्रिय एक्टर्स में से एक हैं। अभिनेता ने साल 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। उन्होंने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। वो अपनी आने वाली फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। आपको बता दें कि रणबीर को ऐसी कई फिल्में ऑफर हुईं जो उन्होंने किसी कारण से मना कर दी थीं और बाद में वही फिल्में पर्दे पर हिट हो गई । आइए, बताते हैं वो फिल्में कौन-कौन सी हैं।
‘डेली बेली’ फिल्म में लीड रोल के लिए कई स्टार्स को अप्रोच किया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उसमें रणबीर कपूर का नाम भी शामिल हैं। हालांकि, उन्होंने किसी कारण से फिल्म को करने से मना कर दिया था। बाद में ये फिल्म इमरान खान को ऑफर हो गई। 23 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने पर्दे पर 91 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी।
फिल्म ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ दर्शकों की मनपसंदीदा फिल्मों में से एक हैं। बता दें, रणबीर को भी ये फिल्म ऑफर हुई थी लेकिन उन्होंने इस फिल्म के लिए मना कर दिया था। बाद में वो किरदार ऋतिक रोशन ने निभाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ रुपये की कमाई कर दर्शकों के मन में अलग जगह बनाई थी।
फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ भी एक बेहतरीन फिल्म में से एक हैं। हालांकि, ये फिल्म सबसे पहले रणबीर कपूर को ऑफर हुई थी। लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया। ये फिल्म 58 करोड़ के बजट में बनी थी जिसने पर्दे पर 145 करोड़ रुपये की कमाई की।
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…