मुंबई: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म “तू झूठी मैं मक्कार” को लेकर चर्चा में बने हुए है। इन दिनों रणबीर फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी के चलते वो सिटी ऑफ जॉय यानी कोलकाता पहुंचे थे। इस दौरान अभिनेता कोलकाता के क्रिकेट स्टेडियम ईडन गार्डन भी पहुंचे। इसी बीच सोशल मीडिया पर ईडन गार्डन में क्रिकेट खेलते हुए रणबीर कपूर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। साथ ही इन तस्वीरों में रणबीर कपूर के साथ टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी नजर आए। आपको बता दें, खबरे हैं कि पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की बायोपिक में रणबीर कपूर मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
वायरल हो रही इन तस्वीरों में रणबीर कपूर फेमस क्रिकेटर के साथ नजर आ रहे हैं। फैंस रणबीर कपूर और सौरव गांगुली की तस्वीरों को बेहद पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया पर उनकी ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही है। इस तस्वीर में रणबीर कपूर फुल ब्लैक गेटअप में बेहद हैंडसम नजर आ रहे हैं।
इससे पहले रणबीर कपूर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने सुपरहीरो शिवा का किरदार प्ले किया था। इस फिल्म में रणबीर के साथ पहली बार आलिया भट्ट की जोड़ी नजर आई थी। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अच्छा रिस्पॉन्स किया था। ‘एनिमल’ के अलावा रणबीर कपूर ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का डायरेक्टर लव रंजन हैं। ये फिल्म अगले साल 5 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।
श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म से प्रोड्यूसर बोनी कपूर अभिनय की दुनिया में कदम रखेंगे। वहीं, डिंपल कपाड़िया और स्टैंडअप कॉमेडियन अनुभव बस्सी भी इस फिल्म में अहम किरदार निभाएंगे। अभिनेता की इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
महान तबलावादक और संगीतकार उस्ताद जाकिर हुसैन का निधन हो गया। बता दें शुरुआती दिनों…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन…
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…