Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ से झगड़े पर बोलीं रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट- कैट, प्लीज मेरी फोटो लाइक करो

कैटरीना कैफ से झगड़े पर बोलीं रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट- कैट, प्लीज मेरी फोटो लाइक करो

बॉलीवुड गलियारों में अक्सर कहा जाता है कि दो एक्ट्रेस कभी भी अच्छी दोस्त नहीं बन सकती हैं, लेकिन आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की दोस्ती ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया था. लेकिन आलिया और रणबीर लिंकअप की वजह से कैटरीना और आलिया की दोस्ती में खटास आ गई है जिसके चलते कैटरीना कैफ ने आलिया की फोटो को लाइक करना बंद कर दिया है.

Advertisement
ranbir kapoor's girlfriend alia bhatt's photo is not like by katrina kaif on instagram
  • August 16, 2018 10:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. बॉलीवुड गलियारों में कहा जाता है कि दो एक्ट्रेस कभी भी अच्छी दोस्त नहीं बन सकती हैं, लेकिन इस बात को आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ की दोस्ती ने गलत साबित कर दिया था. लेकिन पिछले काफी समय से आलिया और कैटरीना के बीच खटास आ चुकी है. कहा जाता है कि उनकी दोस्ती में दरार लाने वाले और कोई नहीं बल्कि रणबीर कपूर हैं.

आलिया और कैटरीना कितने अच्छ दोस्त है ये बात सभी बहुत अच्छे से जानते हैं. कैटरीना और आलिया अपने वर्कआउट की फोटो अक्सर सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं. इनकी दोस्ती को काफी पसंद भी किया जा है. जब से आलिया और रणबीर की अफेयर की खबरे सामने आई है तबसे आलिया और कैटरीना के बीच काफी दूरिया आ गई हैं. आलिया और कैटरीना के बीच काफी अनबन हो चुकी है, जिसके चलते कैटरीना कैफ ने सोशल मीडिया पर आलिया की फोटो लाइक करना बंद कर दिया है.

आलिया से जब इस बारे में पुछा गया तो आलिया ने कहा कि अपने पोस्ट के लाइक को कभी चेक नहीं करती हुई. मुझे इस बारे में अभी कुछ भी नहीं पता है, लेकिन हम अभी अच्छे दोस्त हैं. हमारे बीच सब कुछ पहले जैसा है लेकिन लोग ये अलग चीज क्यों सोच रहे हैं. आलिया हंसते हुए कहा कि मेरी फोटो अच्छी नहीं होगी लेकिन मैं कटरीना को मैसेज कर कहूंगी कि वो मेरी पिक्स को दोबारा लाइक करना शुरू कर दें, अगर दोस्ती यही तो

24 घंटे के अंदर इंस्टाग्राम पर सारा अली खान के फॉलोवर्स 2 लाख पार, करण जौहर से लेकर इन सितारों ने किया स्वागत

स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा बॉलीवुड: अमिताभ बच्चन, रणवीर सिंह से लेकर अक्षय कुमार तक ने यूं मनाया आजादी का त्योहार

आलिया भट्ट अगले साल रणबीर कपूर संग लेंगी सात फेरे, शादी के सवाल पर कही ये बात !

Tags

Advertisement