मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।लंबे समय से फैंस इस फिल्म का वेट कर रहे हैं। रणबीर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल […]
मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फिल्म ‘शमशेरा’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है।लंबे समय से फैंस इस फिल्म का वेट कर रहे हैं। रणबीर अपनी इस फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। दरअसल रणबीर ने आके टेप्स के तीसरे एपिसोड में अपनी दिल की बात कही। रणबीर ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताते हैं कि उन्हें खलनायक का किरदार निभाने का बेहद मन है।
हाल ही में मेकर्स ने आके टेप्स नाम की तीन एपिसोड की आखिरी वीडियो शेयर की थी। इस वीडियो का एक सीन जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें रणबीर ने बड़े पर्दे पर खलनायक बनने की इच्छा के बारे में बताया। रणबीर कहते हैं ‘हम हमेशा हीरो का साथ देते हैं, लेकिन अगर हीरो के लिए अपने जलवे को दिखाना वाले विलेन ही नहीं होते, तो हीरो, हीरो कैसे बन पाता।’
इस वीडियो में रणबीर आगे कहते हैं, मेरा सपना है कि एक बार नकरात्मक भूमिका जरूर निभाऊं और लोग अपने बच्चों को कहें – ‘सो जा नहीं, तो रणबीर आ जाएगा।’ साथ ही उन्होंने कहा – ‘जैसे-जैसे हमारा सिनेमा विकास की और बढ़ रहा है, उस आधार पर विलेन के किरदार ज्यादा से ज्यादा जटिल और दिलचस्प बनते जा रहा है। मैं उन बुरे लोगों का इंतजार कर रहा हूं, जो हमको हमारी पोजीशन पर डरा देंगे और विलेन की सही परिभाषा को परिभाषित करेंगे।
रणबीर के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में, लव रंजन की अनटाइटल्ड रोमांटिक कॉमेडी फिल्म शामिल है। जिसमें श्रद्धा कपूर के साथ उनकी जोड़ी देखने को मिलेगी। एक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन’ में जल्द आने वाले हैं। इस फिल्म में आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन और मौनी रॉय भी लीड रोल में नजर आएंगे।
अपनी अदाओं से शहनाज ने पंजाब ही नहीं पूरा सोशल मीडिया हिला डाला