Advertisement

रणबीर ने मंदिर में क्यों पहने जूते, अयान ने दी सफाई

मुंबई : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दिए एक सीन से अब ट्विटर पर बवाल मच गया है. इस सीन में रणबीर कपूर मंदिर में जूते पहने हुए दिखाई […]

Advertisement
रणबीर ने मंदिर में क्यों पहने जूते, अयान ने दी सफाई
  • June 19, 2022 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई : रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर ब्रह्मास्त्र जल्द ही रिलीज़ होने जा रही है. जहां इस फिल्म के ट्रेलर ने तहलका मचा दिया है. लेकिन इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाई दिए एक सीन से अब ट्विटर पर बवाल मच गया है. इस सीन में रणबीर कपूर मंदिर में जूते पहने हुए दिखाई दे रहे हैं। ट्रेलर के रिलीज़ होने के साथ अब रणबीर भी ट्रोल होने लगे हैं। दरअसल ये नाराज़गी रणबीर के उस सीन से है जो ट्रेलर में दिखाई दे रहा है. इस सीन में वह मंदिर की घंटी को बजाने के लिए कूद रहे हैं साथ ही फ्रेम में उन्हें जूते भी पहने दिख रहे हैं. अयान मुखर्जी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया कि रणबीर ने मंदिर के सीन में जूते क्यों पहने हैं. साथ ही उन्होंने फैंस को बताया कि अब ट्रेलर 4K में भी जारी किया गया है.

 

अयान मुखर्जी ने दी सफाई

अयान मुखर्जी ने लिखा, ‘कुछ लोग थे जो हमारे ट्रेलर में एक शॉट के कारण परेशान हो गए थे. रणबीर के किरदार ने जूते पहने हुए है. इस फिल्म के निर्माता के रूप में, मैं बताना चाहता हूं कि हमारी फिल्म में रणबीर मंदिर में नहीं , बल्कि दुर्गा पूजा पंडाल में हैं. ‘मेरा अपना परिवार इसी तरह के दुर्गा पूजा समारोह का आयोजन 75 सालों से करता रहता है. मैं बचपन से इसका हिस्सा भी रहा हूं. मेरे अनुभव में, हम सिर्फ देवी के मंच पर जाने से पहले अपने जूते नहीं उतारते हैं, न कि जब आप पंडाल में जाते हो तब.’

 

 

ट्रेलर को मिले कितने व्यूज

15 जून को रिलीज़ हुए ब्रह्मास्त्र के हिंदी ट्रेलर को जहां केवल एक दिन के भीतर ही इस ट्रेलर को 6 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं अन्य भाषाओँ के ट्रेलर का स्कोर कुछ ऐसा रहा,

तेलुगू ट्रेलर – 4,52,743
तमिल ट्रेलर- 3,68,096
कन्नड़ वर्जन – 1,60,313
मलयालम वर्जन – 4,82,689

 

बीजेपी MYY फॉर्मूला: पीएम मोदी राजस्थान बीजेपी की लगाएंगे नैया पार, चुनावों में फिर ‘MYY’ फॉर्मूला बनेगा संकटमोचन

भारत में ओमिक्रोन सबवैरिएंट BA.4 का पहला केस मिला, इन्साकाग ने की पुष्टि, जानें क्या है ये नया वैरिएंट?

Advertisement