नई दिल्ली : अभी-अभी पापा बने रणबीर कपूर इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. उनकी अगली फिल्म एनिमल से एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है जिसमें उनका लुक काफी अलग और इंटेंस नज़र आ रहा है. इस तस्वीर के आते ही उनके फैंस का सरप्राइज खुल गया है जहां फैंस और दर्शक उन्हें पहचान भी नहीं पा रहे हैं.
इन दिनों रणबीर कपूर ‘एनिमल’ फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. कई बार इस फिल्म से अलग-अलग तस्वीरें सामने आ चुकी हैं लेकिन अभी तक रणबीर का लुक सामने नहीं आया था. अब रणबीर का लुक भी रिवील हो गया है. अभिनेता की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है जिसमें वह खतरनाक दिखाई दे रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर एनिमल फिल्म से ही है. ‘कबीर सिंह’ के डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा ही इस फिल्म को बना रहे हैं.
अगर वायरल हो रही तस्वीर की बात करें तो इसमें रणबीर कपूर एकदम अलग दिखाई दे रहे हैं. जैसा की मेकर्स ने पहले दावा भी किया था कि यह फिल्म उनकी बाकी फिल्मों से अलग होगी. इस तस्वीर में इस दावे को सच होता देखा जा सकता है. रणबीर फोटो में खून से लथपथ लंबे बालों और दाढ़ी के साथ दिखाई दे रहे हैं. उनकी नाक कटी हुई है और उनके चेहरे और शर्ट पर कौन लगा हुआ है. सोशल मीडिया पर यूज़र इस लुक को देख कर एक्साइटेड हो गए हैं. फैंस ने उन्हें इस फिल्म के लिए ब्रूटल और डेडली बताना शुरू कर दिया है. कई यूज़र ने उनके इस लुक को वायलेन्ट भी बताया है.
फिल्म एनिमल को संदीप रेड्डी वांगा बना रहे हैं और इसमें रणबीर के अलावा साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म की आधी शूटिंग हो चुकी है। शूटिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें वायरल भी हुईं। रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स ने फिल्म में लीड एक्टर के लिए पहले साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को अप्रोच किया था। एक्टर को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई, जिस वजह से उन्होंने इस फिल्म को करने से रिजेक्ट कर दिया। बस फिर मेकर्स ने फिल्म के लिए रणबीर कपूर को फाइनल किया। रश्मिका, रणबीर की पत्नी के रोल अदा करेंगी और अनिल कपूर उनके पिता के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म 11 अगस्त 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…