Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • संजय दत्त 8 मई को रिलीज करना चाहते हैं अपनी बायोपिक का ट्रेलर, रणबीर कपूर निभा रहे हैं फिल्म में उनकी दमदार भूमिका

संजय दत्त 8 मई को रिलीज करना चाहते हैं अपनी बायोपिक का ट्रेलर, रणबीर कपूर निभा रहे हैं फिल्म में उनकी दमदार भूमिका

रणबीर कपूर स्टारर संजय दत्त पर बन रही बायोपिक का फैंस लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं और उनका ये इंतजार 8 मई को खत्म हो सकता है. खबर हैं कि, संजय दत्त चाहते हैं कि उनकी बायोपिक का ट्रेलर 8 मई को ही रिलीज किया जाए. 8 मई को संजू बाबा की पहली फिल्म रॉकी रिलीज हुई थी जिसे उनके पिता सुनील दत्त ने डायरेक्ट किया था. अपनी फिल्म की रिलीज के पांच दिन पहले ही संजय मां नरगिस को भी खो चुके थे. ऐसे में संजू 8 मई को ही अपनी बायोपिक का ट्रेलर लॉन्च करना चाहते हैं.

Advertisement
  • February 16, 2018 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. रणबीर कपूर अभिनीत संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड बायोपिक ‘दत्त’ का सभी को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म के सेट से जब से रणबीर कपूर के फोटो लीक हुई है तब से ही फैंस रणबीर को संजय दत्त के कैरेक्टर में देखने के लिए बेताब है. रणबीर कपूर भी संजय दत्त की ही तरह दिखने के लिए पूरी मेहनत कर चुके हैं. फिल्म को राजकुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. हिरानी और संजय दत्त पहले भी मुन्नाभाई एमबीबीएस जैसी हिट फिल्म दे चुके है. ऐसे में दर्शक बायोपिक दत्त की एक झलक पाना चाहते हैं. डीएनए की खबर के मुताबिक, फैंस का ये इंतजार जल्द खत्म हो सकता है. फिल्ममेकर्स 8 मई को दत्त का ट्रेलर लॉन्च होगा और उस दिन ट्रेलर रिलीज करने के पीछे एक स्पेशल कारण भी है.

यहां तक की संजय दत्त खुद भी चाहते हैं कि 8 मई को ही दत्त का ट्रेलर रिलीज किया जाए. बता दें कि, संजय दत्त ने फिल्म रॉकी से बॉलीवुड में अपना सफर शुरु किया था जो 8 मई 1981 को रिलीज हुई थी. संजय के लिए ये दिन काफी मायने रखता है और इसीलिए वो अपनी बायोपिक दत्त का ट्रेलर भी 8 मई को ही रिलीज करना चाहते हैं. अपनी फिल्म रॉकी की रिलीज डेट के अलावा संजू बाबा के लिए रॉकी कई मायनों में खास है. फिल्म को उनके दिवगंत पिता और बॉलीवुड एक्टर सुनील दत्त ने डायरेक्ट की थी. अपनी मां नरगिस दत्त को कैंसर जैसी बीमारी से खो चुकने के पांच दिन बाद उनकी पहली फिल्म रॉकी रिलीज हुई थी.

फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान उन्होंने थियेटर में अपनी मां की याद में एक सीट खाली रखी थी. अब देखना होगा राजकुमार हिरानी संजय दत्त की भावनाओं का ख्याल रखते हुए दत्त को 8 मई को रिलीज करते हैं या नहीं. खबरों की मानें तो, फिल्म की पूरी टीम संजय की बायोपिक के टाइटल के बारे में फिर से सोचने वाले हैं. जबकि संजय दत्त चाहते हैं फिल्म का टाइटल संजू रखा जाए, तो प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा और हिरानी फिल्म का नाम बाबा रखना चाहते है. लेकिन अफवाह है कि फिल्म का नाम दत्त हो सकता है. फिल्म में रणबीर कपूर के अलावा दीया मिर्जा, सोनम कपूर, जिम सर्भ, मनीषा कोईराला, परेश रावल और करिश्मा तन्ना जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे. फिल्म 29 जून को रिलीज होगी.

संजय दत्त के बर्थडे पर रिलीज होगी साहेब बीवी और गैंगस्टर-3, दमदार लुक में आएंगे नजर

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला दत्त का बोल्ड लुक एक बार फिर हुआ वायरल यूजर्स बोले- wow

Tags

Advertisement