रणबीर कपूर की संजू ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड कर लिया है. फिल्म ने रिलीज के पांचवे हफ्ते में लाइफ टाइम बिजमेस कलेक्शन में बाहुबली को पछाड़ते हुए, कमाई के मामले में तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. संजू ने 2,409,125 कलेक्शन किया है जबकि बहूबलि ने 2,407,933 कलेक्शन किया है.
बॉलीवुड डेस्क, मुबंई. रणबीर कपूर की संजू रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म ने रिलीज के बाद से कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. संजू को रिलीज हुए 5 हफ्तें हो चुके हैं. संजय दत्त की जिंदगी पर बनी फिल्म संजू ने अब लाइफ टाइम कलेक्शन में बाहुबली फिल्म को पछाड़ते हुए एक नया मुकाम हासिल कर लिया है. संजू मे हिंदी सिनेमा की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. संजू ने बाहुबली को पछाड़ते हुए तीसरी सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन गई है. जबकि पहले नंबर पर पद्मावत और दूसरे नंबर पर दंगल है.
बता दें कि, संजू ने 2,409,933 की कमाई की है जबकि, बाहुबलि ने 2,407,933 की कमाई की है. वहीं पद्मावत ने 3,163,107 का कलेक्शन किया था. आमिर खान की दंगल ने 2, 409,125 का और पीके ने 2,110,841 का बिजनेस किया है. रणबीर कपूर की संजू को रिलीज हुए पांच हफ्ते से ज्यादा हो गये हैं लेकिन फिल्म ने रिलीज के बाद अब तक शानदार कमाई करती नजर आ रही है. संजू 29 जून को रिलीज हुई थी रिलीज के पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. रिलीज के पहले हफ्ते में 202.51 करोड़ का नेट कलेक्शन किया था.
गौरतलब है कि, संजय दत्त की लाइफ पर बनी फिल्म संजू लगातार नये नये रिकॉर्ड अपने नाम करती नजर आ रही है. फिल्म ने एक नया इतिहास कायम किया है. संजय दत्त की बायोग्राफी संजू में रणबीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है. रणबीर कपूर संजू को अपने फिल्मी करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मान रहे हैं. फिल्म संजू में संजय दत्त की लाइफ के हर पहलू को राजकुमार हिरानी ने बड़ी बखूबी से पर्दे पर उतारा है.
This is MASSIVE… #Sanju crosses *lifetime biz* of #Baahubali2 [Hindi] in AUSTRALIA… Now THIRD HIGHEST GROSSING *Hindi* film…
1 #Padmaavat A$ 3,163,107
[IMAX, 3D, 2D]
2 #Dangal A$ 2,623,780
3 #Sanju A$ 2,409,125
4 #Baahubali2 *Hindi* A$ 2,407,933
5 #PK A$ 2,110,841@comScore— taran adarsh (@taran_adarsh) August 6, 2018
संजू फिल्म से धमाल मचाने वाले विक्की कौशल इस एक्ट्रेस को कर रहे हैं डेट, जानिए कौन है ये अदाकारा