Ranbir Kapoor: लिपस्टिक कंट्रोवर्सी पर बोले रणबीर कपूर, टॉक्सिक मर्दानगी के खिलाफ लड़ने वालों के साथ मैं

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) लम्बे समय से सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जा रहे थे। अपने कुछ स्टेटमेंट्स की वजह से एक्टर हो रहे थे ट्रोल। सोशल मीडिया में रणबीर को टॉक्सिक पति होने का टैग दे दिया गया है। इसका जवाब देते हुए रणबीर ने कहा है कि वह टॉक्सिक मर्दानगी […]

Advertisement
Ranbir Kapoor: लिपस्टिक कंट्रोवर्सी पर बोले रणबीर कपूर, टॉक्सिक मर्दानगी के खिलाफ लड़ने वालों के साथ मैं

Manisha Singh

  • October 25, 2023 7:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर(Ranbir Kapoor) लम्बे समय से सोशल मीडिया पर ट्रोल किये जा रहे थे। अपने कुछ स्टेटमेंट्स की वजह से एक्टर हो रहे थे ट्रोल। सोशल मीडिया में रणबीर को टॉक्सिक पति होने का टैग दे दिया गया है। इसका जवाब देते हुए रणबीर ने कहा है कि वह टॉक्सिक मर्दानगी के खिलाफ लड़ने वालों के साथ हैं।

क्या थी लिपस्टिक कंट्रोवर्सी?

आलिया के एक बयान से इसकी शुरुआत हुई। उन्होंने कहा कि रणबीर को उनका लिपस्टिक लगाकर डेट पर जाना नहीं पसंद था। इसके लिए रणबीर हर डेट पर आलिया से उनकी लिपस्टिक हटाने को कहते थे। आलिया के इसी बयान के बाद सोशल मीडिया ने रणबीर कपूर को टॉक्सिक पति घोषित कर दिया था। रणबीर की ऐसी ही एक-दो और स्टेटमेंट्स ने आग में घी डालने का काम किया, जिसके बाद से उन्हें लगातार ट्रोल किया जा रहा था।

क्या कहा रणबीर ने?

रणबीर(Ranbir Kapoor) ने इसपर कहा है कि मैं सोशल मीडिया पर नहीं हूं, इसलिए मुझे इन सब चीजों से निपटने की जरूरत नहीं है। पर मुझे लगता है कि एक एक्टर के तौर पर जिंदगी में नकारात्मकता भी जरूरी है। इससे लाइफ में बैलेंस बरकरार रहता है। कई बार आपके बारे में बहुत सी बातें लिखी जाती हैं, बहुत से मत बन जाते हैं आपको लेकर जो सच हों ये जरूरी नहीं।

यह भी पढ़ें: Shahrukh Gauri Wedding Anniversary: पहली नजर में गौरी को दिल दे बैठे थे शाहरुख, दर-ब-दर भटकने के बाद हुई शादी

रणबीर ने आगे कहा कि मीडिया या मेरे फिल्मों में निभाए गए पात्रों द्वारा मेरी जो इमेज बनाई गई है, वो मेरी नहीं है। वो इमेज पब्लिक की है और उनकी है जो मेरे काम को पसंद या नापसंद करते हैं। मेरा फोकस हमेशा मेरे काम पर रहता है।

ट्रोलर्स के लिए कही ये बात

ट्रोलर्स को जवाब देते हुए रणबीर ने कहा कि हाल ही में मैंने एक आर्टिकल पढ़ा, जिसमें मेरे कुछ स्टेटमेंट्स को लेकर मुझे टॉक्सिक कहा गया था। पर मैं उन लोगों के साथ हूं जो टॉक्सिक मर्दानगी के खिलाफ लड़ रहे हैं भले ही वो मुझे उसका चेहरा बनाकर यूज करना चाहते हैं। क्योंकि उनकी लड़ाई मेरे बुरा फील करने से कहीं ज्यादा बड़ी है।

Advertisement